भोपालPublished: Nov 13, 2023 07:33:30 am
Manish Gite
मध्यप्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत हो जाएगा। साथ ही पेंशनर्स की महंगाई राहत भी बढ़ाया जाएगा। राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है।
मध्यप्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत हो जाएगा। साथ ही पेंशनर्स की महंगाई राहत भी बढ़ाया जाएगा। राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है।
केंद्र सरकार ने हाल ही में अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाया है। उसे देख राज्य सरकार भी अपने साढ़े चार लाख सरकारी कर्मचारी और इतने ही पेंशनर्स को सौगात देने वाली है। राज्य सरकार की ओर से सीएम शिवराज सिंह चौहान कई बार घोषणा कर चुके हैं कि मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता दिया जाएगा। फिलहाल मध्यप्रदेश में 42 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। चार फीसदी बढ़ाकर महंगाई भत्ता 46 फीसदी हो जाएगा।