
युद्ध के बीच फंसे बच्चों के सामने सिंधिया को रोमानिया के मेयर ने फटकारा, देखें वीडियो
भोपाल. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में सैकड़ों की संख्या में भारतीय छात्र रूस द्वारा की जा रही बमबारी के बीच यूक्रेन में फंसे हुए हैं। अब तक भारत की ओर से कई छात्रों को सकुशल वापस लाया जा चुका है। लेकिन, अधिकतर छात्र अब भी यूक्रेन में फंसे हैं। ऐसे में छात्रों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ने 'ऑपरेशन गंगा' अभियान चलाकर छात्रों को वापस लाने की व्यवस्था की है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रोमानिया में मौजूद हैं। लेकिन, यूक्रेन से निकलकर रोमानिया के रेस्क्यू सेंटर्स तक आए भारतीय छात्रों के बीच अपनी सरकार का बखान करना सिंधिया को भारी पड़ गया। रोमानिया के मेयर ने सिंधिया के इस रवैय्ये पर नाराजगी जाहिर की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बहस तक हो गई। दोनों नेताओं के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये बात तो सभी जानते हैं कि, जंग के हालातों के चलते यूक्रेन ने सभी हवाई और पानी की यात्राएं बंद कर दी है। ऐसे में भारत की ओर से रोमानिया के रास्ते फंसे हुए छात्रों को भारत लाने की रणनीति तैयार की गई है। खुद मोदी सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री ग्राउंड जीरो पर रोमानिया जाकर यूक्रेन से रोमानिया पहुंच रहे छात्रों को भारत लाने में जुटे हुए हैं। सिंधिया खुद रोमानिया के रेस्क्यू सेंटर्स में मौजूद भारतीय छात्रों को भारत भेजने की व्यवस्था कर रहे हैं। हालांकि, रोमानिया में अपनी सरकार के गुणगान करना सिंधिया को भारी पड़ गया। रोमानिया के मेयर ने सिंधिया द्वारा की जा रही अपनी सरकार के गुणगान पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि, खाना हमने दिया, पनाह हमने दी, यहां आप किस बात की शेखी बघार रहे हैं।
सिंधिया और रोमानिया के मेयर के बीच ऐसे बहस हुई
बताया जा रहा है कि सिंधिया रोमानिया के एक शहर में ठहराए गए भारतीय बच्चों से मिलने पहुंचे थे। जब वे सरकार के प्रयासों को लेकर छात्रों को बता रहे थे, तभी रोमानिया के मेयर ने तल्ख़ लहजे में उन्हें टोक दिया। वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार, रोमानिया के मेयर ने सिंधिया से कहा कि, आप सिर्फ अपनी बात कीजिए। ये सुनकर सिंधिया थोड़े असहज भी हुए और एक तरह से उन्होंने भी चिढ़कर कहा कि, मैं क्या बोलूंगा ये मैं तय करूंगा? मेयर फिर से उन्हें टोकते हुए कहते हैं कि, आप अपनी बात कीजिए, हम इन बच्चों के रहने और खाने का प्रबंध कर रहे हैं, आप नहीं। आप इन्हें ये बताईये कि, इन्हें इनके घर कब ले जा रहे हैं। वीडियो के अनुसार, मेयर की बात से वहां बैठे छात्र भी तालियां बजाकर उनका समर्थन करते नजर आए।
कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट कर सरकार को घेरा
रोमानिया के मेयर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच हुई इस तीखी बहस का वीडियो कांग्रेस नेताओं द्वारा भी जमकर ट्वीट किया जा रहा है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और नेता नरेंद्र सलूजा ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'बिना एयरलाइंस व बिना जहाज़ के मंत्री श्रीमंत जब रोमानिया में फंसे बच्चों के बीच मोदी जी का गुणगान कर रहे थे, तभी रोमानिया के मेयर ने उनको वास्तविकता दिखा दी… खाना हमने दिया , पनाह हमने दी , यहाँ किस बात की शेखी बघार रहे हो…।'
भारत सरकार ने चला रखा है ऑपरेशन गंगा
बता दें कि, भारत ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच फंसे भारतीयों को सुरक्षित लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चला रखा है। मोदी सरकार के 4 मंत्री यूक्रेन के आसपास स्थित देशों में भेजे गए हैं, जहां से वो भारतीय छात्रों को सुरक्षित भारत भेज रहे हैं। भारत सरकार ने युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को बाहर निकालने के लिए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को रोमानिया और मोलदोवा, किरेन रिजिजू स्लोवाकिया, हरदीप सिंह पुरी को हंगरी और वीके सिंह पोलैंड भेजा है। चारों मंत्री अब तक करीब 3500 भारतीय छात्रों को भारत भेज चुके हैं। मंत्रियों पर राहत के साथ सियासत चमकाने के साथ साथ ऑपरेशन के प्रचार के आरोप लग रहे हैं।
Updated on:
04 Mar 2022 07:44 am
Published on:
03 Mar 2022 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
