
cm shivraj singh
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण में 66 नगर पालिकाओं में स्थाई रसोई केंद्रों का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम ने घोषणा की कि, 20 हजार से अधिक जनसंख्या में 90 निकायों में भी ये रसोई केन्द्र शुरू किए जाएंगे।योजना के अंतर्गत अब 10 रुपए के स्थान पर 5 रुपए की थाली उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम में 38 हजार से अधिक आवासहीनों को भूमि के पट्टे भी दिए गए।इस मौके पर सीएम ने कहा कि मजदूरों को कार्यस्थल के पास ही किफायती दर पर भोजन उपलब्ध करने के लिए नगरीय क्षेत्रों में शीघ्र ही चलित रसोइयां आरंभ की जाएंगी। चौहान ने कहा कि आज का दिन गरीब कल्याण की दृष्टि से ऐतिहासिक है। धरती के संसाधनों पर सभी का हक है और गरीब को उनके अधिकार देना हमारा कर्तव्य है। हमने दबंगों से सरकारी जमीनों को मुक्त कराया है और इसे अब गरीबों में बांट रहे हैं।
कमलनाथ सरकार ने गरीब का हक मारा
सीएम ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, भाजपा ने गरीब कल्याण के लिए जो योजनाएं चलाई थीं, कमलनाथ सरकार ने विद्यार्थियों को दी जाने वाली साइकिल, लैपटॉप, संबल योजना और तीर्थ दर्शन की व्यवस्था बंद कर दी थी। गरीब के मुंह से निवाला छिन लिया तो सिर से छत। मामा के राज में गरीबों को उनका पूरा हक मिलेगा। राशन, आवास के लिए जमीन व मकान, भोजन के लिए दीनदयाल रसोई, इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, वरिष्ठ जन के लिए तीर्थ-दर्शन योजना, पढ़ाई के लिए विभिन्न प्रोत्साहन, शहरों में रैन बसेरे की व्यवस्था और गरीबों के मेधावी बच्चों के लिए मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना चलाई जा रही है।
लाड़ली बहना बन रही आत्मनिर्भर
सीएम ने कहा कि लाड़ली बहना योजना से बहनें आत्मनिर्भर हो रही हैं। वे अपना रोजगार स्थापित कर रही हैं। चौहान ने कहा कि हम सरकार नहीं परिवार चला रहे हैं। कम बारिश के चलते प्रदेश के बांध नहीं भर पाए हैं। बिजली की मांग भी बढ़ रही है, सभी व्यवस्थाएं ठीक करने की कोशिश की जा रही है। सीएम ने प्रतीक स्वरूप भोपाल जिले के हितग्राहियों को पट्टे प्रदान किए। साथ ही प्रधानंमत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत दो हितग्राहियों को चैक भी प्रदान किए।
सवा दो करोड़ को मिला लाभ
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अब तक सवा दो करोड़ लोग दीनदयाल रसोई योजना का लाभ ले चुके हैं। इसमें एक थाली की कीमत 15 रुपए आएगी। 10 रुपए खर्च का वहन सरकार करेगी। सिंह ने कहा कि वर्ष 2003-04 से वर्तमान तक शहरी क्षेत्रों में 4.29 लाख आवासीय पट्टे वितरित किए जा चुके हैं।
Published on:
02 Sept 2023 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
