24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘फैशन शो’ के जरिए अनूठा विरोध, गड्ढों में महिलाओं-बच्चों ने की कैटवॉक

खस्ताहाल सड़कों को लेकर रहवासियों ने जताया अनूठा विरोध...कीचड़ से भरी सड़क पर सज-धज कर किया रैंप वॉक..

3 min read
Google source verification
bpl_pradarshan_3.jpg

,,,,

भोपाल. खस्ताहाल सड़क को लेकर विरोध प्रदर्शन तो आपने कई बार देखे होंगे लेकिन मध्यप्रदेश की राजधानी में बदहाल सड़क को लेकर महिलाओं व बच्चों ने जिस तरह का अनूठा विरोध किया वो शायद ही पहले कहीं देखने को मिला हो। तस्वीरें भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित दानिश नगर की हैं जहां सज-धज कर महिलाएं व बच्चे, कीचड़ से भरे रास्ते पर विरोध करने के लिए उतरीं और ऐ..भाई जरा देख के चलो गाने पर बदहाल सड़क पर रैंपवॉक किया। कीचड़ के बीच कैटवॉक करती इन महिलाओं में जर्जर सड़कों को लेकर खासी नाराजगी भी देखने को मिली।

कीचड़ में कैटवॉक
दानिश नगर में शनिवार की दोपहर कॉलोनी की जर्जर सड़क को लेकर स्थानीय रहवासियों ने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। कॉलोनी में रहने वाली महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी सज-धज कर कीचड़ भरे रास्ते पर कैटवॉक करते दिखे।

ये भी पढ़ें- डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते जनरल मैनेजर गिरफ्तार, फसल बीमा की राशि को लेकर मांगी थी रिश्वत

विरोध प्रदर्शन कर रहे रहे रहवासियों ने साफ साफ कहा कि जब नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स वसूल रहा है तो फिर सुविधाएं क्यों नहीं दे रहा है। तो किसी ने सवाल उठाया कि क्या ये सड़कें वॉशिंगटन से भी अच्छी हैं।

ये भी पढ़ें- घाटे में चल रही हैं भोपाल से चलने वाली ये ट्रेनें, जल्द हो सकता है बड़ा फैसला

कॉलोनी में रहने वाली रजनी सिंह ने बताया कि कॉलोनी में 500 के करीब घर हैं। वो कॉलोनी में 20 साल से रह रही हैं लेकिन कभी कॉलोनी की सड़क को बनते नहीं देखा। इतना ही नहीं कॉलोनी की स्ट्रीट लाइट भी नहीं जलने की बात उन्होंने बताई। रजनी सिंह ने साफ लफ्जों में कहा कि नगर निगम टैक्स बराबर लेता है लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं दे रहा है।

ये भी पढ़ें- दुनिया के सबसे घातक 'किंग कोबरा' को देख सकेंगे लोग, डसते ही 15 मिनट में हो जाती है मौत

बीते दिनों सीएम जता चुके हैं नाराजगी
बता दें कि राजधानी की खस्ताहाल सड़कों को लेकर लगातार सामने आ रही लोगों की नाराजगी की तस्वीरों और अपनी ही पार्टी के नेताओं की तरफ से उठाए जा रहे सवालों के बाद बीते दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी बदहाल सड़कों को लेकर जिम्मेदार अफसरों को जमकर फटकार लगाई थी और सीपीए को बंद करने निर्देश देते हुए जल्द से जल्द सड़कों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन बता दें भोपाल के अधिकतर इलाकों में सड़कों की हालत बारिश के कारण बद से बदतर हो गई है और इन पर से निकलना भी मु्श्किल हो रहा है। जिसके कारण राजधानीवासियों को तो कई दिक्कतें हो ही रहीं हैं साथ ही शहर की खूबसूरती पर भी दाग लग रहा है।

ये भी पढ़ें- फास्टटैग से धोखाधड़ी ! घर के बाहर खड़ी कार का 295 किमी. दूर कटा टोल टैक्स