2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में डेंगू का अलर्ट जारी, अचानक सामने आए 50 से ज्यादा मरीज, डेंजर जोन में ये इलाके

राजधानी भोपाल में डेंगू के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। एक हफ्ते के भीतर यहां 50 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
dengue alert in bhopal

भोपाल में डेंगू का अलर्ट जारी, अचानक सामने आए 50 से ज्यादा मरीज, डेंजर जोन में ये इलाके

बारिश के सीजन के बीच मध्य प्रदेश में डेंगू के मामलों में एक बार फिर तेजी आने लगी है। वहीं, बात करें राजधानी भोपाल की तो यहां सामने आ रहे डेंगू के मामलों ने अबतक के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। हालात ये हैं डेंगू के मामलों में आई तेजी को देखते हुए जिला प्रशासन ने भोपाल में डेंगू का अलर्ट जारी कर दिया है। दरअसल, प्रदेशभर में डेंगू के सबसे ज्यादा संक्रमित भोपाल में मिल रहे हैं। यहां एक हफ्ते के भीतर ही 50 से ज्यादा डेंगू संकर्मित सामने आए हैं। इसी के चलते बोपाल में डेगू का अलर्ट जारी किया गया है।


प्रदेश में भी सबसे ज्यादा डेंगू संक्रमित भोपाल में ही सामने आ रहे हैं। भोपाल में अब तक डेंगू के 262 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, एक हफ्ते के भीतर यहां 50 से ज्यादा मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा 11 मरीज ईदगाह हिल्स इलाके में मिले है। इसके बाद पिपलिया पेंदे खां में 10, जीएमसी-शहीद नगर में 9, साकेत नगर एम्स में 8, अशोक गार्डन में 7, कटारा हिल्स में 6, लालघाटी-कोहेफिजा में 5 और बरखेड़ा क्षेत्र में 5 मरीज डेंगू के मिले है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में छत्तीसगढ़ सरकार की एंट्री, उद्योग मंत्री ने भाजपा को घेरा


शहर के 9 इलाकों में डेंगू का अलर्ट

वहीं, आंकड़ों पर गौर करें तो भोपाल में पिछले 15 दिनों के भीतर डेंगू के मामलों में अचानक से तेजी आई है। बीते 2 महीनों में अंदर कई लोग डेंगू से संक्रमित हुए हैं। मौसम विभाग ने अगले दो सप्ताह तक डेंगू के और मामले बढ़ने की संभावना जताई है, जिसे देखते हुए भोपाल जिला प्रशासन शहर के 9 इलाकों में डेंगू का अलर्ट जारी किया है।