
डेंटल के प्रदेश में 15 कॉलेज, जानिये कहां कितनी सीटें खाली
भोपाल. मध्यप्रदेश के इंदौर-भोपाल सहित अन्य शहरों में करीब 15 डेंटल कॉलेज हैं, जिनमें करीब 1383 सीटें हैं, इन सभी कॉलेजों में काउंसिलिंग के बाद भी 50 प्रतिशत सीटें भराई हैं, वर्तमान में करीब 634 सीटें खाली हैं, ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि स्टूडेंट्स की मेडिकल के अन्य कोर्सों की अपेक्षा डेंटल में कम रूचि है, आईये जानते हैं प्रदेश के कौन से कॉलेज में कितनी सीटें खाली है।
13 मेडिकल कॉलेज में 634 सीट खाली
प्रदेश में 14 निजी और एक गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज है। इंदौर स्थित गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज और श्री अरबिंदो कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट्री की सभी 100 सीट भर पाईं। शेष 13 मेडिकल कॉलेज में 634 सीट खाली रह गईं। ग्वालियर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल एजुकेशन एंड एडवांस स्टडीज में तो एक सीट ही भर पाई। एक ओर जहां डेंटल कॉलेजों में सीटें नहीं भर पा रही है वहीं, तीन निजी डेंटल कॉलेज खोलने को लेकर चिकित्सा शिक्षा संचालनालय (डीएमई) को आवेदन प्राप्त हुए हैं।
देश के डेंटल कॉलेजों में पढ़ाई करने को लेकर छात्रों का मोहभंग होता जा रहा है। यही वजह है प्रदेश के 15 डेंटल कॉलेजों में 1383 सीटों के लिए हुई काउंसिलिंग के बाद भी 634 सीटें खाली रह गईं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि प्रदेश के डेंटल कॉलेजों में सीट खाली रहीं हों,पिछले साल भी 517 सीटों पर एडमिशन नहीं हो पाए थे।
डेंटल सर्जन डॉ. प्रशांत त्रिपाठी के अनुसार डेंटल कोर्स करने के बाद जॉब सिक्युरिटी नहीं है। सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में बहुत कम वैकेंसी निकलती हैं। ऐसे में निजी क्लिनिक खोलना विकल्प बचता है। इस पर कम से कम दस लाख तक खर्च पड़ते हैं। कॉलेजों में भी विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में प्रैक्टिस केमौके नहीं मिलते।
डेंटल कॉलेज का नाम-----------------------------कुल सीटें -----------खाली सीटें
इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस, इंदौर -----------100---------------- 36
मॉर्डन डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, इंदौर------------ 100---------------- 82
आरकेडीएफ डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, भोपाल----- 100 --------------67
पीपुल्स कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस, भोपाल------------- 100--------------- 02
कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पिटल, राऊ----------- 60--------------- 15
ऋषिराज कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च सेंटर-------- 100------------33
भाभा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस भोपाल------------------- 100------------ 83
मानसरोवर डेंटल कॉलेज, भोपाल------------------------ 100 ------------21
महाराणा प्रताप डेंटल कॉलेज, ग्वालियर------------------ 100------------- 73
हितकारिणी डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल, जबलपुर --------60-------------- 17
इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल एजु. एंड एड. स्टडीज, ग्वालियर----- 100------------ 99
गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस, बुरहानपुर -------100------------ 56
पीपुल्स डेंटल अकादमी, भोपाल--------------------------- 100------------- 50
गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज, इंदौर------------------------------ 63--------------- 00
श्री अरबिंदो कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट्री, इंदौर------------------- 100-------------- 00
अन्य कोर्स में पढ़ाई के बाद नौकरी के मौके ज्यादा हैं। कॉलेज से ही प्लेसमेंट मिल जाता है। निवेश के बाद भी अच्छी कमाई नहीं होने से छात्र डेंटल में प्रवेश नहीं ले रहे।
-डॉ. देशराज जैन,स्टेट प्रेसिडेंट, मप्र स्टेटडेंटल काउंसिल
Published on:
11 Jan 2023 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
