Farmer Protest: भोपाल में आज बुधवार दोपहर भारतीय किसान संघ मध्यभारत प्रांत का धरना प्रदर्शन भारी पुलिस बल तैनात डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा पहुंचे दृश्य लिंक रोड स्थित एक स्थित भोपाल। डिप्टी सीएम के सामने किसान संघ पदाधिकारी पढ़कर सुना रहे हैं।
ये है उनकी मांगे
किसानों को कृषि बीमा का लाभ मिले
खरीदी का भुगतान किसानों को मंडी में ही दिया जाए
मेंटेनेंस के नाम पर अगस्त बिजली कटौती बंद हो
चले हुए ट्रांसफार्मर को समय सीमा में बदल जाए
मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पंप योजना फिर से चालू की जाए
कर्मचारियों को तीन वर्ष से एक ही स्थान पर जमीन बिजली कर्मचारियों का तबादला किया जाए
किसी भी तहसीलदार को उसके गृह जिले में ना रखा जाए
किसानों पर दर्ज झूठे बिजली के केस वापस लिए जाए
दूध में मिलावट बालों की संपत्ति राजसात की जाए
गोवंश पालने वाले किसानों को अनुदान दिया जाए जिससे गोवंश का बेहतर तरीके से पालन हो सके
नहर एवं सिंचाई परियोजना को पूर्ण किया जाए
सभी पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाए
धान ₹3100 प्रति कुंतल खरीदी की जाए