8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Police: पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी, सीएम की घोषणा के बाद डीजीपी के निर्देश, सोमवार से मिलेगा वीकली ऑफ

उन्होंने कहा कि साप्ताहिक अवकाश से पुलिस अधिकारी और कर्मचारी खुद को फिजिकली और मेंटली फिट रख पाएंगे। अब उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका भी मिल सकेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
mp_police_weekly_off_start_from_monday_after_cm_shivraj_singh_chauhan_announcement_and_dgp_sudhir_saxena_instructions.jpg

प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद पुलिसकर्मियों के वीकली ऑफ की व्यवस्था आखिर शुरू कर दी गई। डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने पुलिस अधिकारियों के साथ हुई एक वीडियो कान्फ्रेंस में वीकली ऑफ देने संबंधी निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक अवकाश से पुलिस अधिकारी और कर्मचारी खुद को फिजिकली और मेंटली फिट रख पाएंगे। अब उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका भी मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें: MP Assembly Election 2023: सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री सिंधिया आज छतरपुर में, राजनीतिक समीकरण बदलने की तैयारी

पुलिस में नई ऊर्जा का संचार करने का प्रयास

इस दौरान डीजीपी का कहना था कि वीकली ऑफ की व्यवस्था शुरू करना पुलिस में नई ऊर्जा का संचार करने की ओर एक बेहद पॉजिटिव कदम है। डीजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पुलिस की चुनौतियों को समझते हुए यह संवेदनशील निर्णय लिया है, इसकी गंभीरता को समझें और सोमवार से व्यवस्था लागू करें।

रोस्टर सिस्टम बनाकर शुरू कर दें वीकली ऑफ

डीजीपी ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में रोस्टर सिस्टम बनाकर इस आदेश को तत्काल प्रभाव से शुरू कर इसका पालन किया जाना सुनिश्चित करें। वहीं इस बात का खास ख्याल रखें कि सभी मैदानी पुलिस कर्मचारियों को इसका लाभ मिलना चाहिए। डीजीपी का कहना था कि थानों में छुट्टी का रोस्टर सिस्टम इस तरह तैयार किया जाए कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति में पर्याप्त पुलिस बल और महिला पुलिस बल मौजूद हो, ताकि पीड़िताओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

ये भी पढ़ें: BJP का नया अभियान 'विकास दूत', PM का MP कनेक्शन बढ़ाने एक वीक में जुड़े 6 लाख से ज्यादा लोग