
प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद पुलिसकर्मियों के वीकली ऑफ की व्यवस्था आखिर शुरू कर दी गई। डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने पुलिस अधिकारियों के साथ हुई एक वीडियो कान्फ्रेंस में वीकली ऑफ देने संबंधी निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक अवकाश से पुलिस अधिकारी और कर्मचारी खुद को फिजिकली और मेंटली फिट रख पाएंगे। अब उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका भी मिल सकेगा।
पुलिस में नई ऊर्जा का संचार करने का प्रयास
इस दौरान डीजीपी का कहना था कि वीकली ऑफ की व्यवस्था शुरू करना पुलिस में नई ऊर्जा का संचार करने की ओर एक बेहद पॉजिटिव कदम है। डीजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पुलिस की चुनौतियों को समझते हुए यह संवेदनशील निर्णय लिया है, इसकी गंभीरता को समझें और सोमवार से व्यवस्था लागू करें।
रोस्टर सिस्टम बनाकर शुरू कर दें वीकली ऑफ
डीजीपी ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में रोस्टर सिस्टम बनाकर इस आदेश को तत्काल प्रभाव से शुरू कर इसका पालन किया जाना सुनिश्चित करें। वहीं इस बात का खास ख्याल रखें कि सभी मैदानी पुलिस कर्मचारियों को इसका लाभ मिलना चाहिए। डीजीपी का कहना था कि थानों में छुट्टी का रोस्टर सिस्टम इस तरह तैयार किया जाए कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति में पर्याप्त पुलिस बल और महिला पुलिस बल मौजूद हो, ताकि पीड़िताओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
Updated on:
05 Aug 2023 01:05 pm
Published on:
05 Aug 2023 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
