ये भी पढ़ें: MP Assembly Election 2023: सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री सिंधिया आज छतरपुर में, राजनीतिक समीकरण बदलने की तैयारी
पुलिस में नई ऊर्जा का संचार करने का प्रयास
इस दौरान डीजीपी का कहना था कि वीकली ऑफ की व्यवस्था शुरू करना पुलिस में नई ऊर्जा का संचार करने की ओर एक बेहद पॉजिटिव कदम है। डीजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पुलिस की चुनौतियों को समझते हुए यह संवेदनशील निर्णय लिया है, इसकी गंभीरता को समझें और सोमवार से व्यवस्था लागू करें।
रोस्टर सिस्टम बनाकर शुरू कर दें वीकली ऑफ
डीजीपी ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में रोस्टर सिस्टम बनाकर इस आदेश को तत्काल प्रभाव से शुरू कर इसका पालन किया जाना सुनिश्चित करें। वहीं इस बात का खास ख्याल रखें कि सभी मैदानी पुलिस कर्मचारियों को इसका लाभ मिलना चाहिए। डीजीपी का कहना था कि थानों में छुट्टी का रोस्टर सिस्टम इस तरह तैयार किया जाए कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति में पर्याप्त पुलिस बल और महिला पुलिस बल मौजूद हो, ताकि पीड़िताओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो।