
Astrology
भोपाल। नये साल में हर कोई चाहता है कि वह पूरे साल सफलता हासिल करे और पूरा जीवन खुशहाली भरा हो लेकिन सफलता को पाने के लिए लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है साथ इस काम में लगन की भी जरूरत पड़ती है। किसी भी काम को करने से पहले इंसान को पूरी तरह से पॉजीटिव होना पड़ता है। शास्त्रों में भी कहा गया है कि काम कितना भी मुश्किल क्यों ना हो, यदि किसी व्यक्ति के पास ‘बुद्धि और बल’ है तो कामयाबी आसानी से प्राप्त की जा सकती है। बुद्धि और बल में निपुणता का नाम ही योग्यता है। इन दोनों गुणों से ही व्यक्ति योग्य बनता है। समय अनुसार इन दोनों गुणों का उपयोग करते हुए किसी बड़े शत्रु पर भी विजय प्राप्त की जा सकती है।
भोपाल के ज्योतिष पंडित जगदीश शर्मा बताते हैं कि सुंदरकांड के पाठ में भी ‘बुद्धि और बल’ दोनों के बारे में बताया गया है। वे बताते है कि सुंदरकांड में हनुमानजी ने मां सीता से भोजन मांगा था। तब सीताजी ने हनुमानजी से कहा अशोक वाटिका में जाकर फल खा लो। सीताजी ने कहा हे बेटा! सुनो, बड़े भारी योद्धा राक्षस इस वन की रखवाली करते हैं। इस बात पर हनुमानजी का जवाब था। हे माता... यदि आप मन में सुख मानें, प्रसन्न होकर आज्ञा दें तो मुझे उनका भय बिल्कुल नहीं है। जिस आत्मविश्वास से हनुमानजी सीताजी को कह रहे थे, एक क्षण के लिए सीताजी को लगा कि कहीं यह अतिशयोक्ति तो नहीं है। फिर सीताजी को हनुमानजी से किया हुआ वार्तालाप याद आया।
सीताजी जानती थीं कि अशोक वाटिका में प्रवेश करने का अर्थ है, सीधे रावण तक पहुंचना और रावण के सामने केवल बल से काम नहीं चलेगा, बल के साथ-साथ बुद्धि भी चाहिए। वे हनुमानजी के भीतर दोनों को संयुक्त रूप से देख चुकी थीं। हनुमानजी ने बुद्धि का प्रयोग करते हुए ही लंका प्रवेश किया और सीता की खोज की थी। इस दौरान उन्होंने बल का प्रयोग करते हुए लंका की रखवाली करने वाली लंकिनी पर भी विजय प्राप्त की थी।
हनुमानजी को बुद्धि और बल में निपुण देखकर जानकीजी ने कहा - जाओ। हे तात! श्रीरघुनाथजी के चरणों को हृदय में धारण करके मीठे फल खाओ। इस प्रसंग में हनुमानजी के माध्यम से हमें यह संदेश मिलता है कि जीवन तभी सुंदर है,जब हमारे पास बुद्धि और बल दोनों हों।
लक्ष्मी पाने के सरल उपाय
अगर आप भी लक्ष्मी यानी धन पाना चाहते हो तो नीचे दिए गए वास्तु टिप्स लक्ष्मी पाने के सरल उपाय कीजिए।
- हर सप्ताह में घर में फर्श पर पोछा लगाते समय थोड़ा सा समुद्री नमक मिलाकर पोछा लगाए ऐसा करने से घर में झगड़े कम होते हैं। पूजा करते समय पानी में नमक मिलाने से इससे सारी नकारात्मक उर्जा समाप्त हो जाती है। और आपकी सभी चीजें अच्छी होने लगती है।
- सुबह उठकर गुरुवार लक्ष्मी मतलब मुख्य द्वार पर एक गिलास अथवा लोटा भर पानी डालने से मां लक्ष्मी के आने का मार्ग प्रशस्त होता है और लक्ष्मी पाने के उपाय होता है |
Published on:
01 Jan 2019 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
