विनयांजलि में मुनिश्री धीरसागर महाराज के कृतित्व, व्यक्तित्व पर चर्चा भी की गई। इस दौरान मुनिश्री निर्णय सागर महाराज ने बताया कि दुनिया जन्म महोत्सव मनाती है पर जैन दर्शन के तहत मृत्यु महोत्सव मनाया जाता है। इस अवसर पर दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद हिमांशु सहित ट्रस्ट के पदाधिकारियों, विभिन्न् मन्दिरों के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी विनयांजलि दी।