25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उठाएं कार-बाइक और चल लें, आपके पास ही हैं ये खूबसूरत झरने

शहर के 100 किमी के दायरे में मौजूद हैं कई मानसून लोकेशन, बारिश के सीजन में प्रकृति प्रेमी नए स्पॉट को कर रहे एक्सप्लोर

2 min read
Google source verification
digambar.png

100 किमी के दायरे में मौजूद हैं कई मानसून लोकेशन

भोपाल. एमपी में मानसून की एंट्री हो चुकी है। पानी से आसपास की लोकेशंस भी खिल उठी हैं। आज रविवार है और बारिश नहीं होने से शहर का मौसम और सुहाना हो गया है। ऐसे में घूमने के शौकीन प्रकृति प्रेमियों ने भी ट्रैकिंग की पूरी तैयारी कर ली है। अगर आप भी मानसून में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और इस बार कुछ नई जगहों को देखना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कुछ खास स्पॉट्स। खास बात यह है कि ये जगहें शहर से 100 किलो मीटर के दायरे में मौजूद हैं।

डिगंबर वॉटरफॉल
राजधानी से 100 किलोमीटर की दूरी पर शाहगंज के पास मौजूद यह जगह ट्रैकिंग के लिए अच्छा ऑप्शन है क्योंकि आप यहां वॉटरफॉल का भी मजा ले सकते हैं। इसके अलावा बर्ड वॉचिंग और मंदिर के पास छोटे पत्थर पर टिका बड़ा पत्थर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। आप यहां फोटो खिंचवा सकते हैं। डिगंबर का झरना 100 फीट की ऊंचाई से गिरता है। लोग कहते हैं कि यह स्थान मसूरी के कैम्पटी फाल की तरह दिखाई देता है। होशंगाबाद से 40 किमी दूर डोबी से सनखेड़ी होते हुए डिगंबर तक पहुंचा जा सकता है।

बुधनी घाट
बुधनी घाट शहर से 70 किलोमीटर दूर है। यहां अर्ली मॉर्निंग पहुंचकर 7 से 8 किलोमीटर चलना पड़ता है। ट्रैकिंग कर ऊपर से नीचे की तरफ आएंगे तो यहां एक दरगाह है। इसके अलावा यहां पानी, बर्ड वॉचिंग और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। यहां जानवरों का भी काफी मूवमेंट रहता है। इसके साथ ही आप यहां कुकिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

भागनेर
कोलार डेम के पास मौजूद भागनेर शहर से महज 32 किलोमीटर दूर है। यहां 6 से 7 किलोमीटर का ट्रैकिंग रूट है। यहां पर घने जंगल और नदी का मजा भी ले सकते हैं। इसके साथ ही एडवेंचर एक्टिविटी और साइकिलिंग भी कर सकते हैं।

नई गंगा
कोलार डैम के पास शहर से 35 किमी दूर नई गंगा नाम से यह ट्रेक स्पॉट तलाशा गया है। यहां 8 से 10 किमी का ट्रैकिंग रूट है। ट्रैकिंग में वॉटरफॉल और घने जंगलों से होकर गुजरना पड़ता है। इसे एक दिन में देखा जा सकता है।

चिड़ी फोर्ट
नरसिंहगढ़ किले से 6 किलोमीटर के दायरे में एक ट्रैकिंग स्पॉट है जिसे चिड़ी फोर्ट के नाम से जाना जाता है। ये शहर से 100 किमी दूर पड़ेगा। यहां छोटे छोटे 6 सुंदर वॉटरफॉल भी हैं।