
भोपाल. पासपोर्ट बनवााने के लिए आवेदक को अब सर्टिफिकेट्स और दस्तावेजों के ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स ले जाने की जरूरत नहीं है। पासपोर्ट ऑफिस डिजि लॉकर में स्टोर 10वीं के सर्टिफिकेट, पैन, डीएल, वोटर आइडी और ई-आधार जैसे दस्तावेज स्वीकार करेगा। डिजिटल लॉकर में अपलोड डॉक्यूमेंट्स का लिंक देने से काम हो जाएगा। नया पासपोर्ट बनवाने के साथ ही पासपोर्ट खोने और दोबारा जारी होने की स्थिति में भी यह काम आएगा। पासपोर्ट को डिजि लॉकर में स्टोर भी किया जा सकेगा।
पासपोर्ट आवेदन के लिए ये डॉक्यूमेंट जरूरी
विदेश मंत्रालय के नियमानुसार पासपोर्ट बनवाने के लिए पहचान के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पैन सत्यापन रिकॉर्ड, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पेंशन प्रमाण पत्र, बीमा पॉलिसी कह जरूरत होती है।
ऐसे करें डॉक्यूमेंट अपलोड
पासपोर्ट सेवा में लॉग इन करके सेल्फ डिक्लेरेशन स्क्रीन पर ग्रांट डिजीलॉकर एक्सेस लेकर मांगी गयी जानकारियां भरने पर डिजीलॉकर मिल जाता है। यहां अपने दस्तावेज अपलोड किये जा सकते हैं। ऐप पर ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज अपलोड किये जा सकते हैं
क्या है डिजिटल लॉकर
डिजिटल लॉकर या डिजी लॉकर एक वर्चुअल लॉकर है। इसमें कोई भी व्यक्ति अपने सभी जरूरी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, मार्कशीट और पासपोर्ट आदि सुरक्षित कर सकता है। इसमें अकाउंट बनाने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी होता है। इसमें कई तरह के सरकारी प्रमाण पत्र आदि भी स्टोर किये जा सकते हैं। यहां अपलोड डाक्यूमेंट ओरिजनल डॉक्यूमेंट की तरह काम करते हैं। मांगे जाने पर इन्हें प्रूफ के तौर पर दिखाया जा सकता है। डिजीलॉकर एप को एंड्रॉइड के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है
डिजीलॉकर सुविधा से आवेदकों के समय की बचत होगी। इमरजेंसी या डॉक्यूमेंट गुम होने पर भी डिजी लॉकर से इन्हें प्राप्त किया जा सकेगा।
शीतांशु चौरसिया, रीजनल पासपोर्ट अधिकारी
Published on:
02 Aug 2023 12:36 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
