19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरोत्तम और विश्वास ने बैजनाथ कुशवाहा को दिया सौ करोड़ और मंत्री पद का ऑफर : दिग्विजय

नरोत्तम और विश्वास ने बैजनाथ कुशवाहा को दिया सौ करोड़ और मंत्री पद का ऑफर : दिग्विजय - विधानसभा पहुंचे दिग्विजय ने लगाए आरोप, तीन और कांग्रेस विधायकों से किया गया संपर्क  

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Arun Tiwari

Jan 09, 2019

news

digvijay singh

भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधानसभा पहुंचे दिग्विजय ने मीडिया के सामने कहा कि कांग्रेस के सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाहा को सौ करोड़ और मंत्री पद का ऑफर दिया गया। दिग्विजय ने कहा कि मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने संदेश भेजकर बैजनाथ से संपर्क किया, बैजनाथ को लेकर वे दस किलोमीटर दूर ढाबे पर गए जहां उनकी मुलाकात नरोत्तम मिश्रा और विश्वास सारंग से हुई।

इन दोनों नेताओं ने बैजनाथ से कहा कि सौ करोड़ ले लो,चार्टेड प्लेन तैयार है,चलो हमारे साथ तुम्हारी बात करा देते हैं,सरकार गिराओ और मंत्री बन जाओ। दिग्विजय ने कहा कि कुछ और कांग्रेस विधायकों को भी खरीदने की कोशिश की गई, जिनको सबके सामने खड़े कर सकता हंू, लेकिन कांग्रेस विधायक बिकाउ नहीं टिकाउ हैं।

बैजनाथ कुशवाहा ने कहा कि उनसे कहा गया कि जिंदगी बदल जाएगी,ईमानदारी में कुछ नहीं रखा लेकिन मैंने साफ मना कर दिया कि गरीबी मंजूर है लेकिन ईमान नहीं बेचंूगा। दिग्विजय ने कहा कि भाजपा नेताओं को विपक्ष में बैठना नहीं पच पा रहा,इनको अब चने की जगह मलाई चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद दंूगा बसपा,सपा और निर्दलीय विधायकों को जिन्होंने बिना शर्त कांग्रेस सरकार को समर्थन दिया।

दिग्विजय सिंह ने छह साल बाद विधानसभा परिसर में इस तरह मीडिया से चर्चा की। इससे पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने विधानसभा में दिग्विजय के मीडिया से बात करने पर पाबंदी लगा दी थी।

- इन कांग्रेस विधायकों को भी मिला ऑफर :
बैजनाथ कुशवाहा के अलावा तीन अन्य कांग्रेस विधायकों को भी भाजपा को समर्थन देने के लिए लालच दिया गया। मनावर विधायक डॉ हीरा अलावा को मंत्री बनाने को कहा गया था। अलावा कहते हैं कि भाजपा के लोगों ने संपर्क कर कोशिश की थी लेकिन मैं कांग्रेस विधायक हंू और अपनी ही पार्टी के साथ हंू,

पार्टी नेताओं ने मुझसे भी मंत्री बनाने का वादा किया है। निवास से आदिवासी विधायक डॉ अशोक मर्सकोले के पास भी ऑफर आया। मर्सकोले ने कहा कि वे पार्टी के साथ गद्दारी नहीं कर सकते। धरमपुरी से आदिवासी विधायक पांचीलाल मेढ़ा ने कहा कि उनसे संपर्क किया गया था लेकिन पार्टी मेरी मां है और मैं मां के साथ दगा नहीं कर सकता।

- भाजपा का आरोपों से इनकार :
पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय के आरोपों को निराधार और तथ्यहीन करार दिया है। नरोत्तम ने कहा कि दिग्विजय बेवजह के आरोप लगा रहे हैं,जबकि भाजपा के नेता पहले ही साफ कर चुके हैं कि खरीद फरोख्त की परंपरा उनकी नहीं है न ही इस तरह की कोशिश की गई। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह भी इस मामले से इनकार कर चुके हैं।

- प्रदेश में चलेगा छिंदवाड़ा मॉडल :
दिग्विजय ने कहा कि अब प्रदेश में छिंदवाड़ा का विकास मॉडल चलेगा, बुदनी का रेत खोदो वाला मॉडल नहीं चल पाएगा। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा का विकास कर अपने विजन को पहले ही स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि हार से शिवराज विचलित हैं,अब उनके १५ साल के भ्रष्टाचार के मामले भी खुलेंगे। कांग्रेस वचन पत्र का पूरा पालन करेगी,प्रदेश में विधान परिषद का भी गठन होगा। शिवराज कांग्रेस सरकार को लंगड़ी सरकार कहते हैं,इसके लिए उन्हें राज्यपाल से माफी मांगनी चाहिए,क्योंकि वे राज्यपाल के फैसले के खिलाफ जाकर उसकी अब मानना कर रहे हैं।

- जयवद्र्धन खोलेंगे भंडारा
दिग्विजय ने नेता प्रतिपक्ष बने गोपाल भार्गव की तारीफ करते हुए कहा कि उनके घर २४ घंटे भंडारा चलता है। मैं भी जयवद्र्धन से कहंूगा कि इस तरह का भंडारा वे भी शुरु करें ताकि लोगों को भोजन मिले और पुण्य का काम हो।

- सवर्णों को आरक्षण सिर्फ जुमला :
दिग्विजय सिंह ने कहा कि सवर्णों को आरक्षण देने का बयान पीएम मोदी का सिर्फ एक जुमला है। चुनावी साल में मोदी सवर्णों को खुश करना चाहती है। दिग्विजय ने कहा कि कांग्रेस पहले से ही इस तरह की व्यवस्था की बात करती रही,इसका समर्थन भी करती है।