6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजाद के बयान पर भड़के दिग्विजय, बोले- मोदी की बैसाखियों के सहारे क्या हासिल कर लेंगे

कांग्रेस को बेनकाब और ध्वस्त करना चाहते हैं गुलाम नबी आजाद...। दिग्विजय सिंह ने किया पलटवार...40 साल कांग्रेस में रहकर आपने पार्टी के साथ दगा कर दिया..

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Apr 05, 2023

gulam11.png

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने अपने पुराने साथी गुलाम नबी आजाद (ghulam nabi azad) पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है। दिग्विजय सिंह ने गुलाम नबी के लिए कहा है कि 40 साल कांग्रेस में रहकर आपने पार्टी के साथ दगा कर दिया। अब भाजपा व मोदीजी की बैसाखियों के सहारे क्या हासिल कर लेंगे।


कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (digvijay singn) गुलाम नबी आजाद के बयान पर पलटवार कर रहे थे। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट पर लिखा है कि गुलाम नबी भाईजान आप कांग्रेस को क्या expose और demolish करेंगे, पहले कश्मीर में अपनी पार्टी को तो बचा लीजिए। 40 साल कांग्रेस में रहकर आपने पार्टी के साथ दगा कर दिया..अब भाजपा व मोदी जी की बैसाखियों के सहारे क्या हासिल कर लेंगे !!

क्या कहा था गुलाम ने

गौरतलब है कि कश्मीर में आयोजित एक कार्यक्रम में गुलाम नबी आजाद का ताजा बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं कांग्रेस को बेनकाब और पूरी तरह से ध्वस्त करना चाहता हूं। उनके नेतृत्व के साथ मेरे कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी या कांग्रेस की विचारधारा से मेरे कोई मतभेद नहीं हैं। नबी ने कहा कि मेरा कांग्रेस की विचारधारा या पहले के कांग्रेस नेतृत्व से कोई मतभेद नहीं हैं। बेशक, मैंने अपनी किताब में नेहरू, इंदिरा और राजीव गांधी के समय में क्या गलत हुआ, इसका उल्लेख किया है, लेकिन मैंने यह भी कहा कि वे बड़े नेता थे।

हम 24 घंटे मोदी को गालियां नहीं देते

डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने यह भी कहा था कि हम 24 घंटे नींद से उठकर भी मोदी और भाजपा को गालियां नहीं देते हैं। विदेश नीति में दुनिया विफल हो गई, परन्तु भारत सफल हुआ है। कुछ चीजों में बीजेपी को सुधार करना होगा, नहीं तो उनका भई कांग्रेस जैसा हाल हो सकता है। विधानसभाओं को तोड़फोड़ करने का सिलसिला बंद होना चाहिए।

नरेंद्र मोदी की तारीफ की

नबी ने पीएम मोदी को उदार बताते हुए कहा कि विपक्ष के नेता के दौर पर मैंने उनका कई बार विरोध किया, लेकिन कभी भी बदले की भावना नहीं रखी। उन्होंने हमेशा ही एक राजनेता जैसा व्यवहार रखा।

मोदी को श्रेय देना चाहिए

आजाद ने कहा कि मैंने उनके साथ जो किया, उसके लिए मोदी को श्रेय देना चाहिए। वह बहुत उदार हैं। विपक्ष के नेता के रूप में मैंने उन्हें किसी भी मुद्दे पर नहीं बख्शा, चाहे वह धारा 370 हो या सीएए या हिजाब। उन्होंने इसका बदला नहीं लिया और इसके लिए मुझे उनकी तारीफ करनी चाहिए।

सिधिया ने भी बोला हमला

इधर, दिल्ली में बुधवार को सुबह प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिधिया ने भी कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है। यह पहला मौका है जब सिंधिया ने राहुल गांधी पर सीधा हमला किया है। गौरतलब है कि कांग्रेस में रहते हुए सिंधिया और राहुल गांधी बेहद करीब थे। अब वक्त ऐसा भी आ गया है कि तल्खियां बढ़ गई हैं।

यह भी पढेंः

बड़ा हमलाः कोर्ट पर दबाव बनाने की कोशिश, पूरी फौज लेकर गए राहुल गांधी