19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिग्विजय सिंह ने मंच से की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ, बोले- ‘वो जहां रहते हैं वहां…’

केंद्र और राज्य सरकारों से जुड़े सदस्यों की जमकर आलोचना करने वाले पूर्व सीएम और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिंया की तारीफ की है।

2 min read
Google source verification
digvijay singh prays central minister jyotiraditya sindhia

दिग्विजय सिंह ने मंच से की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ, बोले- 'वो जहां रहते हैं वहां...'

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के नजदीक आते-आते एक तरफ जहां भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग और आरोप प्रत्यारोप का दौर चरम पर है, वहीं दूसरी तरफ केंद्र और राज्य सरकारों से जुड़े सदस्यों की जमकर आलोचना करने वाले पूर्व सीएम और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिंया की तारीफ की है।

दरअसल, सोमवार को एक पुस्तक के विमोचन समारोह में शामिल होने भोपाल पहुंचे दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ में कहा है कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया जहां भी रहते हैं वहां पूरी ईमानदारी से रहते हैं। पहले वो कांग्रेस में थे तब वहां ईमानदारी से थे और अब वो भाजपा में हैं तब भी पूरी तरह ईमानदारी से ही हैं।

यह भी पढ़ें- 'भारत जोड़ो यात्रा' की तरह कांग्रेस निकाल रही है 'जन आक्रोश यात्रा', ये है यात्रा का रोडमैप


नेता और पत्रकार के बीच बढ़ रही दूरी- दिग्विजय

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वरिष्‍ठ पत्रकार ब्रजेश राजपूत की किताब 'ऑफ द कैमरा' के इंग्लिश ट्रांसलेशन का विमोचन समारोह आयोजित किया गया था। समारोह में दिग्विजय सिंह को बतौर अतिथि बुलाया गया था। यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि, पत्रकार और राजनेता लोकतंत्र को मज़बूत बनाते हैं। आज के जमाने में नेता और पत्रकार के बीच जो दूरी बढ़ रही है उसका कारण विश्वास की कमी नहीं, बल्कि बौद्धिकता की कमी है।


सुंदरलाल पटवा का कार्यकाल

इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि, 'भाजपा नेताओं में 'सेंस ऑफ ह्यूमर' नहीं हैं,' उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी नेताओं में सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ही ऐसे नेता थे, जिनमें सेंस ऑफ ह्यूमर था।' उन्होंने आगे कहा कि, मौजूदा राजनीति अब पहले जैसी नहीं रही, इसमें आपसी संबंधों की मर्यादा टूट सी गई है। दिग्विजय सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के जमाने को राजनीतिक मर्यादा का बेहतरीन दौर बताया।

सिंधिया की तारीफ

दिग्विजय सिंह ने व्यंगात्मक अंदाज में ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया जहां भी रहते हैं, वो वहां ईमानदार रहते हैं, जब कांग्रेस में थे तो कांग्रेस की तरफ से थे अब बीजेपी में है तो वहां ईमानदारी से बीजेपी की तरफ से हैं। दिग्विजय सिंह ने हंसते हुए कहा कि, सिंधिया बीजेपी में इतने ईमानदार हैं कि, कांग्रेस में रहते हुए जिस कार्यकाल में वो मंत्री थे अब वो उसकी ही भी बुराई कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह का भाजपा सरकार के 18 साल की साक्षरता दर पर हमला, गिनाया अपना कार्यकाल, पलटवार शुरु


जो धर्म को नहीं मानते वे करते हैं मेरी आलोचना

इस दौरान दिग्विजय सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए अपने बयानों और धर्म को लेकर बेबाकी से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, जो लो धर्म को नहीं मानते, वो मेरी आलोचना करते हैं। क्योंकि, ऐसे लोगों को मेरी बातें गलत लगती हैं।