25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिग्विजय ने कहा- अयोध्या में जल्दी बने भव्य राम मंदिर, मुहूर्त पर सवाल उठाते हुए बोले- मान्यताओं से खिलवाड़

दिग्विजय सिंह ने मुहूर्त को लेकर एक बार फिर से सवाल उठाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Aug 01, 2020

दिग्विजय ने कहा- अयोध्या में जल्दी बने भव्य राम मंदिर, मुहूर्त पर सवाल उठाते हुए बोले- मान्यताओं से खिलवाड़

दिग्विजय ने कहा- अयोध्या में जल्दी बने भव्य राम मंदिर, मुहूर्त पर सवाल उठाते हुए बोले- मान्यताओं से खिलवाड़

भोपाल. अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 अगस्त को शिलान्यास करेंगे। राम मंदिर निर्माण के मुहूर्त को लेकर देशभर में चर्चाएं हो रही हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मुहूर्त को लेकर एक बार फिर से सवाल उठाया है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का जल्द निर्माण होना चाहिए।

राम के भरोसे चल रहा है देश
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा- हमारी आस्था के केंद्र भगवान राम ही हैं और आज समूचा देश भी राम भरोसे ही चल रहा है। इसीलिए हम सबकी आकांक्षा है कि जल्द से जल्द एक भव्य मंदिर अयोध्या राम जन्म भूमि पर बने और रामलला वहां विराजें। स्व. राजीव गांधी जी भी यही चाहते थे।

मुहूर्त पर उठाया सवाल
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा- रही बात मुहूर्त की, तो इस देश में 90 प्रतिशत से भी ज्यादा हिन्दू ऐसे होंगे जो मुहूर्त, ग्रह दशा, ज्योतिष, चौघड़िया आदि धार्मिक विज्ञान को मानते हैं। मैं तटस्थ हूँ इस बात पर कि 5 अगस्त को शिलान्यास का कोई मुहूर्त नही है ये सीधे-सीधे धार्मिक भावनाओं और मान्यताओं से खिलवाड़ है।

कमलनाथ ने किया समर्थन
इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ कहा था कि मैं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूं। देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी। राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, ये सिर्फ़ भारत में ही संभव है।