16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिशा के सर सजा कैंपस प्रिसेंस का ताज

एम्स में एनुअल फेस्ट रेटिना-2019 का आयोजन

2 min read
Google source verification
winner disha patil and runnerup nimisha dhote

winner disha patil and runnerup nimisha dhote

भोपाल. रैंप वॉक में देश की मॉडल्स ने जहां अपने हुस्न का जलवा बिखेरा। वहीं दूसरी ओर शहर के प्रतिष्ठित एप्रीकॉट बैंड ने अपने म्यूजिक और गानों ने स्टूडेंट्स को थिरकने पर मजबूर कर दिया। मौका रहा है पत्रिका और एम्स की ओर से आयोजित रेटिना-2019 का। इसमें दूसरे दिन देश की मॉडल ने मिस इंडिया के सपने को सकारे करने के लिए पहला कदम रखा। रात को शुरू हुए प्रिंसेस कैंपस 2020 में देश के अन्य कॉलेजेस से आई मॉडल्स अपनी खूबसूरती और अदायगी से जजेस की ओर से अपना ध्यान आकर्षित कराया।

यह कॉम्पीटिशन 4 राउंड में पूरा हुआ। इसमें दिशा पाटिल ने कैंपस प्रिंसेस का ताज पहना। जबकि निमिशा धोते ने रनरअप रहीं। इस दौरान सभी पार्टिसिपेंट्स ने जजेस के सामने कॉन्फिडेंस के साथ इंट्रोडक्शन दिया। इसमें देश की 31 मॉडल्स ने अपनी किस्मत अजमाई।

विनर को मिलेगा मिस इंडिया में जाने का मौका
इस कॉम्पीटिशन की विनर दिशा पाटिल को मिस इंडिया के स्टेट कॉम्पीटिशन में जाने का सीधा मौका मिलेगा। पिछले साल रेटिना की विनर ने ही मिस एमपी का ताज पहना था। इस शो को इंडियन मॉडल शैफाली शर्मा और फेमिना मिस इंडिया रनरअप 2016 सुश्रुति कृष्णा ने जज किया।

भोपाल के एप्रीकॉट बैंड का धमाल
जैसे ही कैंपस प्रिंसेस का राउंड खत्म हुआ। वैसे ही शहर के एप्रीकॉट बैंड ने मैन स्टेज पर अपना धमाल मचाया। इस बैंड ने 1 घंटे की बैंड प्रस्तुति में सभी का दिल जीत लिया। बैंड के कलाकारों ने खुद के कंपोज किए गए गानों की प्रस्तुति दी। इसमें अगल-अलग फील्ड के स्टूडेंट्स शामिल रहे। इसमें किसी ने जर्नलिज्म की है तो किसी ने होटल मैनेजमेंट। परफॉर्मेस में मतलबी जहां एलबम के गाने पेश किए। प्रस्तुति की शुरुआत 'फरियाद...Ó गाने से की। इसके बाद रात ऐसे न जा... की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसी क्रम में बजंरा..., है प्यार..., शनिवार..., फना..., दिल मेरा.... जैसे गीत गाए। इस बैंड की टीम में उज्जवल सिंह, वीनी माइकल, हसंराज शनकुशल ने परफॉर्म किया।