13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP ELECTION 2018 ~ करो मतदान, दिखाओ निशान और ले जाओ आकर्षक डिस्काउंट

MP ELECTION 2018 - करो मतदान, दिखाओ निशान और ले जाओ आकर्षक डिस्काउंट

2 min read
Google source verification
ELECTION

MP ELECTION 2018 - करो मतदान, दिखाओ निशान और ले जाओ आकर्षक डिस्काउंट

भोपाल. निर्वाचन आयोग के लिए मतदान का प्रतिशत बढ़ाना सबसे बड़ी चुनौती है। जागरुकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। अब आम कारोबारियों ने इसका बीड़ा उठाया है।

सराफा कारोबारी जितना सोना खरीदा उतने वजन की चांदी फ्री योजना लाए हैं तो 1100 क्वार्टर स्थित रेस्टोरेंट मतदाता को स्याही लगी उंगली दिखाने के बाद खाने पर 20 फीसदी तक डिस्काउंट देगा।

इसी क्रम में दानिश नगर के जिम की ओर से रजिस्ट्रेशन फ्री किया गया है। पुराने शहर में मिठाई और पूड़ी-सब्जी की दुकान पर भी इसी तरह से मतदाताओं को प्रोत्साहित करने की अनूठी योजनाएं लाई गई हैं।

मिठाई पर 5 प्रतिशत छूट, एक पीस फ्री

पुराने शहर में मारवाड़ी रोड स्थित मिठाई दुकान बृजवासी घंटेवाला के संचालक मोहन शर्मा ने सभी लोगों से चुनाव में बढ़-चढकऱ मतदान करने की अपील की है। उन्होंने मतदान करके दुकान पर वाले लोगों को मिठाई खरीदने पर 5 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है।

वे ग्राहकों को अलग से मिठाई का एक पीस अपनी तरफ से खिलाएंगे। इस सुविधा का लाभ 28 नवंबर 2018 को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक ही उठाया जा सकेगा। वे अन्य कारोबारियों को भी प्रोत्साहन स्कीम लाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

पूड़ी-सब्जी के बिल में 10 फीसदी की रियायत

पुराने शहर के चिंतामण चौराहा स्थित अग्रवाल पूड़़ी भंडार के यश अग्रवाल भी जागरुकता अभियान का हिस्सा बने हैं। 28 नवंबर को मतदान करने के बाद यहां भोजन के लिए आने वालों को बिल में 10 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। इसके लिए लोगों को वोट डालने का निशान एवं मतदाता पहचान-पत्र साथ लाना होगा।

election 2018" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/11/26/election_gift_1_3760708-m.png">

सोना खरीदा तो उतने वजन के चांदी का उपहार

न्यू मार्केट स्थित आभूषण ज्वेलर्स से सोने की ज्वेलरी खरीदने पर उतने ही वजन की चांदी ग्राहकों को मुफ्त दी जाएगी। इसके लिए मतदाता को वोट डालने की पहचान एवं वोटर कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। संचालक अजय अग्रवाल ने बताया कि यह स्कीम मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोटिंग के लिए प्रेरित करने लागू की गई है। उन्होंने बताया कि ये ऑफर सिर्फ 28 नवंबर तक ही रहेगा।

जिम में रजिस्ट्रेशन फ्री, बनें सेहतमंद

दानिश नगर स्थित बॉडी ड्रीम जिम के संचालक स्वदेश रजवानी मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन स्कीम लाए हैं। जो लोग इसका लाभ लेना चाहते हैं वे रजिस्ट्रेशन के दौरान वोटर आइडी कार्ड साथ लेकर आएं। वोट देने के बाद मतदाता यहां रात नौ बजे तक इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। रजवानी का मानना है कि जिस तरह लोग जिम में सेहत बनाते हैं, उसी तरह हम सभी को मतदान कर लोकतंत्र को स्वस्थ बनाए रखना चाहिए। मतदान बढ़ेगा तो देश प्रगति करेगा।

मतदान के बाद उठाएं व्यंजनों का लुत्फ

अरेरा कॉलोनी ई- 7 में 1100 क्वार्टर स्थित मोजो-जोजो रेस्टोरेंट एंड कैफे में मतदान कर आने वालों को 20 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा। रेस्टोरेंट संचालक आशीष ,अंकित एवं अरुण ने बताया कि रेस्टोरेंट शहरवासियों को डिफरेंट टेस्ट एंड फील देने के लिए तैयार किया गया है। कैफे की थीम है कि यूथ से लेकर ओल्ड एज पीपुल तक वोटिंग पॉवर का यूज करें और फिर कंट्रीवाइड में इंटरनेशनल व्यंजनों का लुत्फ उठाएं। यहां पर मौसमी व्यंजन भी परोसे जाते हैं।