
बढ़ेगा बिजली बिल, लग गया यह चार्ज
भोपाल। बिजली कंपनी अब बिजली बिल की सॉफ्ट कॉपी देने पर काम कर रही है। एमडी मध्यक्षेत्र बिजली कंपनी विशेष गढ़पाले ने बताया कि यदि घरेलू उपभोक्ता या अन्य श्रेणी के उपभोक्ता व्हाट्सएप पर अपना बिजली बिल मंगाना चाहते हैं और उन्हें बिल की हार्डकॉपी नहीं चाहिए तो ऐसे उपभोक्ताओं को बिल में छूट की योजना पर काम किया जा रहा है।
गढ़पाले ने बारिश में कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने, तेज बारिश में बिजली आपूर्ति बंद रखने ताकि नुकसान न हो। विजिलेंस चेकिंग तेज करने व भार वृद्धि के लिए सर्वे करने का भी कहा। उपाय ऐप के माध्यम से बिजली उपभोक्ता कर सकेंगे खुद ही मीटर रीडिंग उपभोक्ता अपने बिजली मीटर की रीडिंग स्वयं करें इसके लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपाय ऐप में एक नया मॉड्यूल विकसित किया गया। शहर वृत्त भोपाल में इसका पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है।
उपाय एप के इस नए मॉड्यूल में जकर उपभोक्ताओं को हर माह में दी गई समयावधि में अपने मीटर की रीडिंग की फ ोटो खींचकर मीटर रीडिंग के पैरामीटर्स के साथ उपाय ऐप में अपलोड करना होगा। अपलोड करने के बाद उपभोक्ता द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा डाटा बिलिंग सिस्टम में फ ीड कर बिलिंग पूरी कर देगी। पायलट लोकेशन पर इस सुविधा को लाइव कर आने वाले रिस्पांस के अनुसार इस सुविधा को कंपनी स्तर पर लाइव किया जाएगा। गांवों में भी होगी बिजली की स्पॉट बिलिंग मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए स्पॉट मीटर रीडिंग करने निष्ठा एप विकसित किया है।
बिजली कंपनी के मीटर रीडर के फ ोन पर इंस्टाल किया जाता है। इस ऐप के माध्यम से मीटर रीडर उपभोक्ता के परिसर में लगे मीटर की फोटो खींचकर मीटर की रीडिंग का डाटा एक साथ सम्बंधित वितरण केंद्र को उपलब्ध कराएंगे। रीडिंग डाटा को वितरण केंद्र पर पदस्थ अधिकारी द्वारा वेरिफि केशन के बाद बिलिंग सिस्टम में प्रविष्टि कर बिलिंग की प्रक्रिया पूरी करेंगे। इस प्रक्रिया में मानवीय हस्तक्षेप को न्यूनतम किया गया है ताकि बिलिंग का काम जल्दी व सटिक हो।
Published on:
12 Sept 2019 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
