यूजीसी ने करीब 38,653 रिसर्च स्कॉलर की सूची जारी किए हैं। साथ निर्देश दिए हैं कि उन्हीं रिसर्च स्कॉलर्स की डिग्री वैध मानी जाएगी, जिनके रिसर्च पेपर इन जर्नल्स में पब्लिश हुए हैं। यूजीसी ने शिक्षकों की भर्ती और कॅरियर एडवांसमेंट स्कीम के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन तय करने के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। विवि इसे पीएचडी रिसर्च स्कॉलर पर भी लागू करने की तैयारी में है। यानी अंग्रेजी में रिसर्च पेपर प्रकाशित करने वाले ही असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकेंगे या फिर पहले से भर्ती शिक्षकों का कॅरियर एडवांसमेंट स्कीम का लाभ मिल सकेगा। शिक्षकों के आरोप हैं कि कुछ विदेशी रिसर्च जर्नल्स को बढ़ावा देने के लिए यूजीसी ने यह कदम उठाया है। इसके विरोध में प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ ने यूजीसी को ज्ञापन दिया है।