30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 मंत्रियों के दायित्वों में बड़ा बदलाव, दी नई जिम्मेदारियां, सरकार ने जारी किया आदेश

MP Ministers- एमपी में मंत्रियों के दायित्वों में बड़ा बदलाव किया गया है। प्रदेश के 3 मंत्रियों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं।

2 min read
Google source verification
District charges of ministers changed in MP

MP ministers news

MP Ministers- एमपी में मंत्रियों के दायित्वों में बड़ा बदलाव किया गया है। प्रदेश के 3 मंत्रियों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं। मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल के इन तीनों वरिष्ठ सदस्यों की नई जिम्मेदारियों के संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। मंत्रियोें के जिलों के प्रभार बदले गए हैं। जिन मंत्रियों के दायित्वों में यह बदलाव किया गया है उनमें इंदरसिंह परमार, गौतम टेटवाल और दिलीप जायसवाल शामिल हैं।

एमपी के उच्च शिक्षा, आयुष और तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री इंदरसिंह परमार को पन्ना और बड़वानी जिलों को प्रभारी मंत्री बनाया गया था। अब उनसे बड़वानी का प्रभार वापस लेते हुए दमोह जिले का प्रभार सौंपा गया है। पन्ना जिले का प्रभार भी पहले की तरह मंत्री इंदरसिंह परमार के पास ही रहेगा।

यह भी पढ़े :ट्रेन में टॉयलेट के पास बैठने को मजबूर न हों हेडक्वार्टर लौट रहे सैनिक, आइएएस की बड़ी अपील

यह भी पढ़े :हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, मंत्री विजय शाह पर शाम 6 बजे तक एफआइआर के दिए आदेश, कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्पणी पर बढ़ीं मुश्किलें

दिलीप जायसवाल को ​सीधी जिले के साथ ही मंडला जिले का भी प्रभार

मध्यप्रदेश के दो और मंत्री के प्रभार में भी परिवर्तन किया गया है। कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल को ​सीधी जिले के साथ ही मंडला जिले का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

कौशल विकास और रोजगार विभाग के मंत्री गौतम टेटवाल के प्रभार में भी बदलाव

इसके साथ ही प्रदेश के कौशल विकास और रोजगार विभाग के मंत्री गौतम टेटवाल के प्रभार में भी बदलाव किया गया है। उन्हें अब बड़वानी जिले का प्रभार दिया गया है। प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग के उपसचिव अजय कटेसरिया ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

इस प्रकार राज्य सरकार द्वारा मंत्री इंदर सिंह परमार को बड़वानी से हटाकर दमोह की जिम्मेदारी दी गई है जबकि मंत्री गौतम टेटवाल को उज्जैन के साथ ही बड़वानी जिले का प्रभार भी दिया गया है। मंत्री दिलीप जायसवाल सीधी के साथ ही अब मंडला जिले की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।