दिव्यांका की शादी भोपाल में 8 जुलाई को होनी है। वो टीवी एक्टर विवेक दहिया से शादी करने जा रही हैं। दिव्यांका टीवी सीरीयल 'ये जो मोहब्बत है' के अपने किरदार इशिता के जरिए हिन्दीभाषी प्रदेशों के घर-घर में पॉपुलर है। बुधवार को ही उनकी कुछ तस्वीरें मीडिया के सामने आई, जिसमें उनके मंगेतर एअरपोर्ट पर उन्हें गले लगाकर सीऑफ़ करते हुए नजर आए।