शादी, मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी की ही तरह इस मौके पर भी दिव्यांका बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आई। इस मौके पर वे मरून गोल्डन लंहगे और उनके हबी विवेक ब्लैक टक्स में नजर आए। बता दें बी-टाउन के अपने फ्रेंड्स के लिए इस कपल ने 14 जुलाई को मुंबई में भी ग्रैंड रिसेप्शन ऑर्गनाइज करने का मन बनाया हुआ है।