11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Diwali 2024 Date: 1 नवंबर को ‘निशिता काल’ का स्पर्श नहीं, 31 अक्टूबर को मनेगी दिवाली

Diwali 2024 Date: ज्योतिषाचार्यों के मत अनुसार 1 नवबंर को अमावस्या तिथि प्रदोष और निशिता काल को स्पर्श नहीं कर रही है......

less than 1 minute read
Google source verification
Diwali 2024 Date

Diwali 2024 Date

Diwali 2024 Date: दीपावली को अब मात्र 10 दिन बचे हैं। ज्योतिषाचार्यों के मत अनुसार इस बार दीपावली 31 अक्टूबर को बनाई जाएगी। बाजारों में भी त्योहार की धूम नजर आने लगी है। लोगों ने जोर-शोर के साथ अपने घरों की साफ-सफाई और सजावट शुरू कर दी है। शहर में चुनावी माहौल के साथ ही दीपावली की रौनक छाई हुई है।

तरह-तरह के दीयों से पूरा शहर गुलजार हो चुका है। एक दौर था, जब लोग अपने घरों को मिट्टी के दीयों से रोशन करते थे, वहीं, बीच में ऐसा दौर आया, जब मिट्टी के दीयों की जगह चाइनीज लाइट्स ने ले ली थी, वहीं, एक बार फिर से लोगों से दिवाली जैसे महापर्व पर मिट्टी के दीयों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें: 50 हजार यात्रियों को राहत, 22 किमी रेल ट्रैक पर बिछ रही नई रेल लाइन

31 को ही दिवाली क्यों….

ज्योतिषाचार्यों के मत अनुसार 1 नवबंर को अमावस्या तिथि प्रदोष और निशिता काल को स्पर्श नहीं कर रही है, जबकि 31 अक्टूबर को अमावस्या तिथि प्रदोष काल से लेकर निशिता काल तक व्याप्त रहेगी। ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताया कि 1 नवंबर को आयुष्मान योग और स्वाति नक्षत्र का संयोग भी बन रहा है, लेकिन, तिथियों और पंचांग के अनुसार, इस बार 31 अक्टूबर को ही दिवाली मनाना ज्यादा शुभ रहेगा।

ये हैं प्रतिमाओं के रेट

बाजार में प्लास्टर ऑफ पेरिस के अलावा टेरा कोटा और मिट्टी की मूर्ति, बच्चों के खिलौने उपलब्ध हैं। लक्ष्मी-गणेश की मिट्टी की मूर्ति 80 से 500 व टेरा कोटा की मूर्ति 50 से 200 रुपए तक, देवताओं की मूर्ति के वस्त्र 25 से 250 रुपए तक, आसन 20 से 60 रुपए तक, माला 10 से 100 रुपए तक और दीया की बाती 5 से 15 रुपए की बिक्री की जा रही है।