11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Kitchen Hacks: अचानक खत्म हो जाती है गैस तो न हों परेशान, इस ट्रिक से दूर होगी आपकी परेशानी

अचानक गैल खत्म होने की परेशानी से बचने के लिए नोट कर लें ये बात..

2 min read
Google source verification
Kitchen Hacks

राजधानी भोपाल के अवधपुरी में रहने वाली नीना खाना बना रही थी, मेहमानों के आने में जरा देर थी, लेकिन उसे मेहमानों के आने से पहले काम निपटाना था ताकि वो उन्हें भी टाइम दे सके। लेकिन अचानक गैस की लौ भभकती, रंग बदलती हुई बंद हो गई। घबराई नीना को लगाअब तो देर हो जाएगी। दूसरा बुक किया सिंलेंडर अब तक नहीं आया। नीना की चिंता बढ़ गई।

लेकिन फिर उसने गैस सिलेंडर को हिलाना, लिटाना, उठाना शुरू कर दिया ताकि थोड़ी गैस हो तो सब्जी पूरी पक जाए। हालांकि उसे अंदाजा था कि गैस 20 दिन चलेगी और उसने गैस सिलेंडर बुकिंग भी कर दी थी लेकिन सिलेंडर 18 दिन में ही खाली हो गया। अब नीना सिर पकड़कर बैठ गई। क्या आपके साथ भी ऐसा होता है? अगर आपको भी गैस सिलेंडर खत्म होने का पता नहीं चलता है तो यहां हम आपको बता रहे हैं एक ईजी ट्रिक जो बताएगी सिंलेंडर में कितनी गैस बची है…

गीला कपड़ा करें ट्राय

रसोई घर में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर में कितनी गैस बची है इसे जानने के लिए गीला कपड़ा लें। अब उससे सिलेंडर को अच्छे से ढक दें। 5 मिनट बाद गीला कपड़ा सिलेंडर से हटा दें।

सिलेंडर पर गीला कपड़ा रखने के कारण पानी का निशान बन जाएगा। कुछ देर बाद सिलेंडर का जो हिस्सा खाली होगा वहां का पानी सूख जाएगा। ऐसे में जो हिस्सा आपको गीला या नमी वाला दिखे तो मान लें सिलेंडर में इतनी गैस शेष है।

    फ्लेम भी बता देगी कितनी है गैस

      गैस चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान चूल्हे से ऑरेंज कलर की फ्लेम निकलती है। आपको बता दें कि आप गैस की फ्लेम को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि गैस खत्म होने वाली है। गैस खत्म होने से पहले चूल्हे से निकालने वाली फ्लेम का रंग नीला सा दिखता है। लेकिन ऑरेंज दिखने लगे तो समझ लें कि गैस सिलेंडर खाली होने वाला है।

      नया गैस सिलेंडर लगा रही तो जरूर करें ये का

      अगर आप भी अक्सर अचानक गैस खत्म होने के कारण परेशान होती हैं, तो एक आदत जरूर बनाएं नया गैस सिलेंडर लगाने से पहले एक पर्ची पर डेट लिखें और उसे सिलेंडर पर चिपका दें। इससे आपको धीरे-धीरे अंदाजा होने लगेगा कि आपके घर में सिलेंडर कितने दिन में खाली होता है। इस बेस्ट ट्रिक को फॉलो करने के बाद आपकी किचन में गैस कभी भी खत्म हुई तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी।