14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट को भी लग जाती है सर्दी, बचने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक TIPS

इससे छाती में कफ जमा होता है और पेट में हल्का दर्द महसूस होता रहता है। इसका सबसे पहला लक्षण है खाली पेट उल्टियां आना।

2 min read
Google source verification

image

Anwar Khan

Oct 02, 2016

Ayurveda

Ayurveda

भोपाल। सर्दी के आते ही मौसम जितना खुशगवार हो जाता है, उतनी ही तकलीफें भी साथ लाता है। इस मौसम में बरती गई जरा सी लापरवाही व्यक्ति को शीत की चपेट में ले सकती है। चिकित्सक कहते हैं कि लगातार ठंडी हवा के संपर्क में रहने से छाती और पेट में शीत बैठने लगती है। इससे छाती में कफ जमा होता है और पेट में हल्का दर्द महसूस होता रहता है। इसका सबसे पहला लक्षण है खाली पेट उल्टियां आना। आयुर्वेद में इस स्थिति से निपटने के लिए घरेलू उपाय बताए गए हैं। आयुर्वेद चिकित्सक मनोज नायर बता रहे हैं सर्दियों में होने वाली पेट से संबंधित बीमारियों के इलाज के घरेलू नुस्खे।



ऐसे होगा उल्टियों का समाधान
0 काबोर्नेट रहित सिरप का एक या दो चम्मच सेवन करने से उल्टियां तत्काल ही बंद हो जाती हैं।
0 अदरक वाली चाय का सेवन कर सकते हैं।
0 1 ग्राम हरड का चूर्ण शहद के साथ चटाने से भी उल्टियाँ रोकने में मदद मिलती है।
0 लौंग, इजायची और दालचीनी में से किसी भी एक मसाले को मुंह में रखने से उल्टी से राहत मिलती है।




Ayurveda

0 सत अजवाइन , पेपरमिंट और कर्पूर का द्राव 15-20 बूँद तक की मात्रा में मिलाकर पिलाने से उल्टियाँ तुरंत रुक जाती हैं।
0 नींबू का टुकड़ा काले नमक के साथ अपने मुंह में रखने से आपको उल्टी का एहसास नहीं होगा।
0 जब भी सोयें तो अपनी दाहिनी बाज़ू पर सोयें। इससे आपके पेट के पदार्थ मुंह तक नहीं आ सकेंगे।
0 आधा चम्मच पिसे हुए जीरे का सेवन करने से आपको पूर्ण रूप से उल्टियों से छुटकारा मिल जायेगा।

ये भी पढ़ें

image

संबंधित खबरें

0 1/2 कप चावल 1 या 1-1/2 कप पानी में उबाल लें। जब चावल पक जाएँ तो चावल निकालकर उस पानी का सेवन करें।

navratri-special-rituals-in-this-devi- temple-1411002/">


Ayurveda




0 एक ग्लास पानी में शहद मिलाकर पीने से भी उल्टियाँ रुकने में मदद मिलती है।
0 सामान्य उबकाई में पेपरमिंट का सेवन हितकर होता है। इसे पान में रखकर सेवन करने से भी लाभ मिलता है।
0 नारंगी का रस भी उल्टी रोकने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें

image