31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां ब्लड डोनेट करने पर डोनर को मिलता है फ्री मूवी टिकट

जीवन सार्थक सोशल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी ने की ब्लड डोनेशन के लिए मोटिवेट करने अनौखी पहल

2 min read
Google source verification
Donor gets free movie ticket while donating blood donation

भोपाल. ब्लड डोनेशन के लिए युवाओं को मोटिवेट करने जीवन सार्थक सोशल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी ने एक अनौखी पहल की है। सोसाइटी द्वारा ब्लड डोनेट करने वाले युवाओं को मोटिवेट करने के लिए फ्री मूवी टिकट दिया जाता है। यदि कोई युवा दूसरा उपहार चाहता है तो सोसाइटी उसे 30 प्रतिशत लाइफ टाइम ऑफ पैथोलॉजी कूपन और 800 रुपए मूल्य की नि:शुल्क ब्लड टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करा देती है। सोसाइटी ब्लड डोनरों को 200 रुपए तक नि:शुल्क डेंटल चेकअप और रक्तदाता ट्रॉफी देकर भी मोटिवेशन करती है।

कॉल सेंटर पर संपर्क करें

सोसाइटी की अध्यक्ष शैलजा दुबे ने बताया कि इस पहल का फायदा यह हुआ है कि संस्था के पास इस समय पांच हजार 600 से ज्यादा ब्लड डोनर हैं। सोसाइटी के डोनर अभी तक देशभर में करीब तीन हजार 700 जरूरतमंदों को ब्लड डोनेट कर चुके हैं। 503 रेयर ब्लड गु्रप के डोनर भी सोसाइटी के संपर्क में हैं, जो जरूरत पडऩे पर नि:शुल्क ब्लड उपलब्ध कराने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि संस्था ने ब्लड की जरूरत होने पर संपर्क करने लिए लिए कॉल सेंटर भी बनाया है। कॉल सेंटर नंबर 7440332233 पर संपर्क कर कोई भी जरूरतमंद नि:शुल्क ब्लड लेने के लिए संपर्क कर सकता है।

दो दिवसीय रक्तदान शिविर लगाया

जीवन सार्थक सोशल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी ने दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर 24 और 25 फरवरी को जहांगीराबाद स्थित तत्पर ब्लड बैंक में लगाया गया। रक्तदान शिविर में रीजनल कॉलेज, एसआईआरटी कॉलेज और बीएसएस कॉलेज के स्टूडेंट्स ने ब्लड डोनेट किया। ब्लड डोनेशन कैंप में करीब 50 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ है। ब्लड डोनेशन कैंप में एकत्रित ब्लड सोसाइटी द्वारा जरूरतमंदों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

कभी भी कर सकते हैं ब्लड डोनेट

सोसाइटी की अध्यक्ष शैलजा दुबे ने बताया कि एमपी नगर जोन-२ में सोसाइटी का ऑफिस है। सोसाइटी के ऑफिस में हर समय ब्लड डोनेशन की सुविधा उपलब्ध रहती है। ब्लड डोनेशन के लिए यहां पर वालेंटियर रखे गए हैं। रक्तदान करने के इच्छुक कभी भी ऑफिस में संपर्क कर ब्लड डोनेट कर जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं।