23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आ गया किस्मत चमकाने वाला यूनीक कोड, पत्रिका हिंदी न्यूज एप डाउनलोड करें और इतिहास रचें 

भोपाल। जिसका बेसब्री से इंतजार था, आखिर वो पल आ ही गया। पत्रिका हिंदी न्यूज एप को डाउनलोड कर आप भी उस किस्मत की चाबी को पा सकते हैं जो पलभर में आपको लाखों के इनाम जीतने का मौका दे देगी। पत्रिका के आज प्रकाशित परिवार परिशिष्ट के प्रथम पृष्ठ पर वो यूनीक कोड आया […]

2 min read
Google source verification

image

Anwar Khan

Dec 23, 2015


भोपाल। जिसका बेसब्री से इंतजार था, आखिर वो पल आ ही गया। पत्रिका हिंदी न्यूज एप को डाउनलोड कर आप भी उस किस्मत की चाबी को पा सकते हैं जो पलभर में आपको लाखों के इनाम जीतने का मौका दे देगी। पत्रिका के आज प्रकाशित परिवार परिशिष्ट के प्रथम पृष्ठ पर वो यूनीक कोड आया है जो आपको सीधे सेलेब्रेशन ऑफर के ड्रॉ में एंट्री करा देगा।

यदि आप पत्रिका हिंदी न्यूज एप डाउनलोड कर उसमें ये यूनीक कोड लिखेंगे तो आपको इस सेलेब्रेशन ऑफर में 3 लग्जरी कार, 3 सामान्य कार और हजारों अन्य उपहार जीतने का 4 गुना ज्यादा मौका मिल जाएगा। बस इतना याद रहे कि परिवार के 4 सदस्य ही इसमें हिस्सा ले सकेंगे। पत्रिका के लाखों पाठकों के साथ आप भी इस ऐतिहासिक डिजिटल मुहिम में नया इतिहास रच सकते हैं।

patrika app 1

लाखों लोग अब तक जुड़े
इस डिजिटल मुहिम से लाखों लोग जुड़ चुके हैं। आपके पास भी यह मौका है अपने मोबाइल फोन पर पत्रिका हिन्दी न्यूज एप को तुरंत डाउनलोड व इंस्टॉल करने का। इस एप को इंस्टॉल करने के लिए आई फोन के यूजर्स को एप्पल के एप स्टोर पर और एंड्रॉइड मोबाइल फोन यूजर्स को गूगल के प्ले स्टोर पर जाना होगा। फिर वहां पत्रिका हिन्दी न्यूज एप को सर्च करना होगा। सर्च होने के बाद इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें। इसके बाद एप आपके मोबाइल पर इंस्टॉल हो जाएगा। एप को डाउनलोड व इंस्टॉल करने का कोई शुल्क नहीं है।

patrika app 2