6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉ. जयन्त सोनवलकर बने भोज के नए कुलपति

इसके पहले राज्यपाल के सचिव डीडी अग्रवाल को दिया गया था कुलपति का प्रभार

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shiv Naryan

Oct 04, 2018

news

डॉ. जयन्त सोनवलकर बने भोज के नए कुलपति

भोपाल। भोज मुक्त विश्वविद्यालय में नए कुलपति नियुक्त करने का आदेश राजभवन ने जारी कर दिया है। डॉ.जयन्त सोनवलकर को भोज का नया कुलपति बनाया गया है। राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इन्दौर के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ.जयन्त सोनवलकर भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है।

डॉ. सोनवलकर की कुलपति के रूप में नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 4 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु की अवधि के लिये की गई है। भोज मुक्त विश्वविद्यालय में कई महीनों से नए कुलपति की तलाश थी। राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन ने नए कुलपति को नियुक्त कर दिया है।

इस लिए लगी मोहर

बताया जाता है कि ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन दिल्ली में डायरेक्टर के तौर पर कमान संभालने के अनुभव के आधार पर सोनवलकर के नाम पर अंतिम मुहर लगी है। एसोसिएशन पूरे देश में मैनेजमेंट के दूरस्थ शिक्षा का कोर्स संचालित करता है। इससे पहले सोनवलकर विवि के आईएमएस व दूरस्थ शिक्षा विभाग के भी निदेशक रह चुके हैं।

इसके पहले इनको मिला था प्रभार
इसके पहले राजभवन ने 17 सितम्बर को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय और भोज मुक्त विश्वविद्यालय में नए कुलपति नियुक्त करने के आदेश जारी किए थे। जिसमें बीयू में जीवाजी के प्रोफेसर आरजे राव और भोज में राज्यपाल के सचिव डीडी अग्रवाल को नए कुलपति का प्रभार दिया गया था।

प्रो. कान्हेरे की कर दी थी विदाई
बतादें कि राज्य सरकार ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में धारा 52 लगाकर कुलपति पद से डॉ. एमडी तिवारी को हटाकर प्रशासनिक व्यवस्थाएं अपने हाथ में ले ली थी। इस आदेश से लगातार नए कुलपति की तलाश की जा रही थी।


भोज मुक्त विश्वविद्यालय में नए कुलपति नियुक्त करने की राजभवन ने घोषणा आदेश जारी कर दिया है। बीयू में जीवाजी के प्रोफेसर आरजे राव और भोज में राज्यपाल के सचिव डीडी अग्रवाल को नए कुलपति का प्रभार दिया गया है।