28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कथक में द्रौपदी चीरहरण कथानक, मोहिनीअट्टम से पेश की श्रीराम स्तुति

वृंदा कथक केंद्र की ओर से रोहित नगर में चक्रधर महोत्सव श्रृंखला में मंगलवार को शास्त्रीय नृत्य कथक, मोहिनीअट्टम, भरतनाट्यम की एकल, युगल और समूह प्रस्तुतियां आयोजित की गईं

less than 1 minute read
Google source verification
jt_dance.jpg

भोपाल। वृंदा कथक केंद्र की ओर से रोहित नगर में चक्रधर महोत्सव श्रृंखला में मंगलवार को शास्त्रीय नृत्य कथक, मोहिनीअट्टम, भरतनाट्यम की एकल, युगल और समूह प्रस्तुतियां आयोजित की गईं। कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल से आए ज्योति मंडल, कोंकणा रॉय और बिष्टी राय की कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। उन्होंने शिव वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद तीन ताल में बोल, परन, लय बांट के बाद द्रौपदी चीर हरण कथानक पेश किया। इसके बाद कोंकणा राय ने जय शंकर कैलाशपति... वंदना और ताल पंचम सवारी में शुद्ध कथक की प्रस्तुति दी। अंत में बिष्टी रॉय ने तीन ताल में शुद्ध कथक पेश किया।

राग यमनकल्याणी में श्री राम स्तुति

कार्यक्रम को विस्तार देते हुए मोहिनीअट्टम नृत्यांगना कविता शाजी ने गणेश नृत्य से प्रस्तुति का आगाज किया। इसके बाद भक्त तुलसीदास रचित भजन से अपनी प्रस्तुति को विराम दिया। अगली कड़ी में श्रीलयम् नाट्यश्री कला समिति ने भरतनाट्यम और मोहिनीअट्टम की समूह प्रस्तुतियां दीं। इसका प्रारंभ विनायक कौथुवम् गणेश वंदना से हुआ जो आदि ताल, राग हंसध्वनि में निबद्ध थी। फिर श्री राम स्तुति की प्रस्तुति हुई जो राग यमनकल्याणी और ताल मिश्र चापू में थी। अंत में भरतनाट्यम और मोहिनीअट्टम से हनुमान चालिसा को नृत्य के माध्यम से पेश किया। युगल कथक नृत्य की प्रस्तुति रायगढ़ घराने की काजल गुरंग और अर्पणा सोनी ने दी। उन्होंने श्रीराम वंदना ताल रूपक से प्रस्तुति का आगाज किया। तीन ताल में शुद्ध कथक पेश करने के बाद गणेश भजन से समापन किया। वहीं, भोपाल के कलाकारों ने समूह कथक में मां शारदा की वंदना के बाद कथक नृत्य की प्रस्तुति का समापन गणेश भजन गाइये गणपति जय वंदन... से किया।

Story Loader