
AIIMS Bhopal Facility Increased: एम्स में मंगलवार को कौटिल्य भवन का उद्घाटन और ड्रोन सेवा सुविधा की शुरू की गई। ये आयोजन 9वीं राष्ट्रीय आयुर्वेदिक दिवस एवं धन्वंतरि जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, मनसुख एल मांडविया, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव, अनुप्रिया पटेल, शोभा करंदलाजे और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे। वहीं मध्य प्रदेश राज्य मंत्री कृष्णा गौर और भोपाल के सांसद आलोक शर्मा एम्स में मौजूद थे।
कौटिल्य भवन 6 मंजिला आधुनिक भवन है। जो की 11900 वर्गमीटर में फैला हुआ है। जिसकी परियोजना लागत 64.44 करोड़ है। एम्स के कार्यपालक निर्देशक डॉ. अजय सिंह ने बताया कि भवन के उद्घाटन से विकास को बढ़ावा मिलेगा और ड्रोन सेवा से दूरदराज के तक चिकित्सक सेवाएं पहुंचाई जा सकेंगी।
अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि भारत के साथ 150 देशों में आयुर्वेदिक दिवस मनाया जा रहा है। जो कि एक गर्व की बात है। नया भारत अपनी समृद्ध परम्पराओं और प्राचीन अनुभवों को आधुनिक चिकित्सा से जोड़कर वैश्विक स्वास्थ्य में योगदान दे रहा है।
धन्वंतरि जयंती के अवसर पर 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड के रूप में विस्तारित की जा रही है। हर वर्ग के बुजुर्गों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा।
Published on:
30 Oct 2024 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
