
दो महीने पहले दुनिया छोड़ गए और चार महीने पहले पहले सेवानिवृत्त हुए अफसर का भी किया तबादला,दो महीने पहले दुनिया छोड़ गए और चार महीने पहले पहले सेवानिवृत्त हुए अफसर का भी किया तबादला,दो महीने पहले दुनिया छोड़ गए और चार महीने पहले पहले सेवानिवृत्त हुए अफसर का भी किया तबादला,दो महीने पहले दुनिया छोड़ गए और चार महीने पहले पहले सेवानिवृत्त हुए अफसर का भी किया तबादला,दो महीने पहले दुनिया छोड़ गए और चार महीने पहले पहले सेवानिवृत्त हुए अफसर का भी किया तबादला,दो महीने पहले दुनिया छोड़ गए और चार महीने पहले पहले सेवानिवृत्त हुए अफसर का भी किया तबादला,दो महीने पहले दुनिया छोड़ गए और चार महीने पहले पहले सेवानिवृत्त हुए अफसर का भी किया तबादला,दो महीने पहले दुनिया छोड़ गए और चार महीने पहले पहले सेवानिवृत्त हुए अफसर का भी किया तबादला,दो महीने पहले दुनिया छोड़ गए और चार महीने पहले पहले सेवानिवृत्त हुए अफसर का भी किया तबादला,दो महीने पहले दुनिया छोड़ गए और चार महीने पहले पहले सेवानिवृत्त हुए अफसर का भी किया तबादला,दो महीने पहले दुनिया छोड़ गए और चार महीने पहले पहले सेवानिवृत्त हुए अफसर का भी किया तबादला,दो महीने पहले दुनिया छोड़ गए और चार महीने पहले पहले सेवानिवृत्त हुए अफसर का भी किया तबादला,दो महीने पहले दुनिया छोड़ गए और चार महीने पहले पहले सेवानिवृत्त हुए अफसर का भी किया तबादला,दो महीने पहले दुनिया छोड़ गए और चार महीने पहले पहले सेवानिवृत्त हुए अफसर का भी किया तबादला,दो महीने पहले दुनिया छोड़ गए और चार महीने पहले पहले सेवानिवृत्त हुए अफसर का भी किया तबादला,दो महीने पहले दुनिया छोड़ गए और चार महीने पहले पहले सेवानिवृत्त हुए अफसर का भी किया तबादला,दो महीने पहले दुनिया छोड़ गए और चार महीने पहले पहले सेवानिवृत्त हुए अफसर का भी किया तबादला,दो महीने पहले दुनिया छोड़ गए और चार महीने पहले पहले सेवानिवृत्त हुए अफसर का भी किया तबादला,दो महीने पहले दुनिया छोड़ गए और चार महीने पहले पहले सेवानिवृत्त हुए अफसर का भी किया तबादला,दो महीने पहले दुनिया छोड़ गए और चार महीने पहले पहले सेवानिवृत्त हुए अफसर का भी किया तबादला
भोपाल. कई महीनों के लंबे इंतजार के बाद राज्य सरकार ने उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। ये सूची सोमवार देर रात जारी की गई। सूची जारी होने में हुई देरी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चार महीने पहले सेवानिवृत्त हुए कैलारस, मुरैना के एसडीओपी शशि भूषण सिंह रघुवंशी का भी इसमें दर्ज किया गया है। उन्हें सहायक सेनानी, शिवपुरी में पदस्थ किया जाना बताया गया है, जबकि रघुवंशी 30 नवंबर 2021 को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इसी तरह तकरीबन दो महीने जिन अधिकारी की मौत हुई थी उनका नाम भी तबादला सूची में है। 26वीं बटालियन में कार्यवाहक सहायक सेनानी जितेंद्र यादव का दो महीने पहले निधन हुआ था। उनका तबादला दूसरी वाहिनी ग्वालियर किया गया है। हालांकि गलतियां सामने आने के बाद गृह विभाग ने दोनों अधिकारियों के नाम से जारी आदेश को निरस्त कर दिया। सूची में 100 से अधिक उन अधिकारियों को भी जगह मिली है, जो परिवीक्षा अवधि पूरी होने के बाद फील्ड पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे। इनमें वर्ष 2017 और 2018 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल हैं। बता दें, सोमवार को ही एएसपी स्तर के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई थी।
अधिकारी---------वर्तमान पदस्थापना------- नई पदस्थापना
लक्ष्मी सिंह-------एसडीओपी, चंदेरी गुना-------डीएसपी, पीटीसी, भौंरी
हेमलता अग्रवाल--- सीएसपी, उज्जैन------ डीएसपी, बुरहानपुर
ध्यान सिंह चौहान-----डीएसपी, ईओडब्ल्यू--- डीएसपी, लोकायुक्त भोपाल
प्रियंका डूडवे-----डीएसपी, अजाक बड़वानी----एसडीओपी, आलोट रतलाम
परमाल सिंह मेहरा---एसडीओपी, मंदसौर------एसडीओपी, अंबाह मुरैना
देवेंद्र सिंह कुशवाह----डीएसपी ग्वालियर-----एसडीओपी, पिछोर, शिवपुरी
सुरेंद्र सिंह तोमर----एसडीओपी, अटेर, भिण्ड----डीएसपी, अजाक, मुरैना
सतीश दुबे-----डीएसपी, पीएचक्यू---------- सहायक सेनानी, ग्वालियर
संतोष दमदोरिया----डीएसपी, पीटीआरआइ भोपाल-- डीएसपी, रेल, उज्जैन
मान सिंह टेकाम---- डीएसपी, पीएचक्यू------ डीएसपी, अनूपपुर
रामतिलक मालवीय--- एसडीओपी, श्योपुर----एसडीओपी, जावद, नीमच
सुभाष शर्मा----- डीएसपी, सीएम सुरक्षा---- सहायक सेनानी, इंदौर
ग्लेडविन एडवर्डकार--- डीएसपी, पीएचक्यू----एसडीओपी राहतगढ़, सागर
निशा रेड्डी-----एसडीओपी, खिलचीपुर, राजगढ़---सीएसपी, भिण्ड
सूरजमल राजौरिया--- सहा. सेनानी, भोपाल---सहायक सेनानी, 7वीं वाहिनी
रमेश चंद्र गुप्ता-----डीएसपी ट्रैफिक, होशंगाबाद---डीएसपी, उज्जैन
रवि कुमार द्विवेदी---सहायक सेनानी, हॉक फोर्स---सहायक सेनानी, जबलपुर
एलरिज विसेंट सिंह---एसडीओपी, कुक्षी, धार---- डीएसपी ईओडब्ल्यू
मनोहर सिंह गवली----एसडीओपी थांदला, झाबुआ---एसडीओपी, मंडलेश्वर
अरविंद सिंह सूर्या-----सहायक सेनानी, छिंदवाड़ा----सहायक सेनानी, इंदौर
कमला रावत------ डीएसपी, भोपाल------सहायक सेनानी, ग्वालियर
वेदांत कुमार शर्मा--- डीएसपी, लोकायुक्त उज्जैन---सहायक सेनानी, मुरैना
नीरज ठाकुर-----सहायक सेनानी, शिवपुरी-----सहायक सेनानी, भोपाल
प्रशांत सिंह सुमन----डीएसपी, सीएम सुरक्षा---एसडीओपी, बीना, सागर
संतोष कुमार कौल----डीएसपी ट्रैफिक खंडवा---डीएसपी, ट्रैफिक उज्जैन
ऋतु केवरे----- डीएसपी, ग्वालियर---------एसडीओपी, जौरा, मुरैना
नरेंद्र सिंह सोलंकी--- एसडीओपी, गोहद------ एसडीओपी, मंदसौर
संजीव मुले------एसडीओपी मनासा, नीमच---एसडीओपी, बागली, देवास
भावना मरावी-----डीएसपी, जबलपुर-----एसडीओपी, सिहोरा, जबलपुर
सुजीत सिंह भदौरिया---डीएसपी, पीएचक्यू--एसडीओपी, चंदेरी, अशोक नगर
आनंद राय----सीएसपी, भिण्ड----एसडीओपी, खिलचीपुर, राजगढ़
$कपाशंकर द्विवेदी---डीएसपी रीवा----एसडीओपी मनगवां, रीवा
उमराव सिंह-----डीएसपी, बंडा, सागर----एसडीओपी, कैमोर, कटनी
सुभाष सिंह-----डीएसपी रेडियो, इंदौर-----सहायक रेडियो अधिकारी, इंदौर
इंदू शोभा सैनी----डीएसपी अजाक, सागर--- डीएसपी, सागर जोन
सुबोध कुमार सिंह---डीएसपी अजाक, सागर---एसडीओपी, लटेरी, विदिशा
रमेश कुमार रावत---एसडीओपी लटेरी, विदिशा---एसडीओपी पथारिया, दमोह
देवी सिंह ठाकुर---एसडीओपी, पाटन, जबलपुर---डीएसपी अजाक, सिवनी
शिव कुमार सिंह---एसडीओपी, जुन्नार देव, छिंदवाड़ा--डीएसपी, बालाघाट
उमेश कुमार द्विवेदी---डीएसपी, ग्वालियर----डीएसपी, होशंगाबाद
अनिल राय---- डीएसपी, पीटीएस रीवा-----डीएसपी, ट्रैफिक रतलाम
संतोष मिश्रा----डीएसपी, पीएचक्यू-------डीएसपी ट्रैफिक, होशंगाबाद
रामबाबू पाठक----सहायक सेनानी, भोपाल---डीएसपी पीएचक्यू
अनिल ठाकुर----डीएसपी अजाक, पीएचक्यू---डीएसपी ईओडब्ल्यू
मयंक सिंह चौहान---डीएसपी, लाइन, जबलपुर---डीएसपी, ट्रैफिक, सागर
राजेश पाठक----डीएसपी, पीटीसी, भौंरी--------डीएसपी लोकायुक्त
सुनील कुमार----डीएसपी, पीटीसी इंदौर----डीएसपी लोकायुक्त
रामनरेश पचौरी----डीएसपी, पीएचक्यू----- डीएसपी, शिवपुरी
पीएन गोयल----एसडीओपी, सिलवानी----एसडीओपी, सोनकच्छ, देवास
विजय प्रताप सिंह--- एसडीओपी, भीकनगांव--- सीएसपी कटनी
एआर नेगी----- सीएसपी, उज्जैन----डीएसपी, उज्जैन
विनोद शर्मा----डीएसपी, पीएचक्यू---सहायक सेनानी, इंदौर
मनोज शर्मा-----सहायक आयुक्त, इंदौर---- डीएसपी, ट्रैफिक, रीवा
मनोज वर्मा----- डीएसपी, ट्रैफिक रीवा--- सहायक आयुक्त, इंदौर
ध्रुवराज सिंह----एसडीओपी, मंडलेश्वर----डीएसपी, अजाक, आगर
दिनेश सिंह---- एसडीओपी, राहतगढ़---- एसडीओपी, अटेर, भिण्ड
इडला मौर्य---- डीएसपी, झाबुआ----- एसडीओपी, सैलाना
अजीत पटेल------ एसडीओपी, सिरोंज----एसडीओपी, गाडरवारा
किशोर खाडकोतकर---- डीएसपी रेडियो, भोपाल---सहायक रेडियो अधिकारी, भोपाल
दिलीप सिंह बिलवाल---एसडीओपी, जोबट----एसडीओपी, कुक्षी
मुनीश राजौरिया-----एसडीओपी चाचौड़ा---- डीएसपी अजाक, ग्वालियर
त्रिलोक चंद पवार----एसडीओपी मल्हारगढ़---- डीएसपी, पीएचक्यू
मोनिका सिंह----डीएसपी, धार-------एसडीओपी, आगर
आकांक्षा तलया-----सहायक सेनानी, भोपाल---एसडीओपी, टिमरनी
भविष्य भास्कर----एसडीओपी, ब्यौहारी---- एसडीओपी, बेरछा, शाजापुर
रितु उपाध्याय----डीएसपी, पीटीएस तिघरा----डीएसपी पीटीएस सागर
किरण अहिरवार----एसडीओपी, ब्यावरा----सहायक सेनानी, बालाघाट
नवीन दुबे----- डीएसपी, पीएचक्यू-----एसडीओपी, मऊगंज, रीवा
Published on:
05 Apr 2022 11:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
