31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain forecast: भारी बारिश का दौर, भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खोले, हर तरफ पानी ही पानी

imd alert: लगातार बारिश से भोपाल के बड़े तालाब में पानी भर गया है, इसके लिए भदभदा डैम के दो गेट शुक्रवार को सुबह खोल दिए गए हैं...। वहीं कलियासोत डैम के भी तीन गेट खोले गए हैं...।

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Aug 02, 2024

mp weather

Rain forecast: भोपाल में जारी भारी बारिश (heavy rain) के बाद बड़ा तालाब लबालब भर गया है, वहीं कलियासोत डैम भी पूरा भर जाने के कारण इसके गेट खोल दिए गए हैं। शुक्रवार को सुबह कलियासोत डैम के गेट खोल दिए गए। वहीं भदभदा डैम के भी एक-एक करके पांच गेट खोल दिए गए। पहला गेट खोलने से पहले अधिकारियों ने पूजा की।

सीजन में पहली बार बड़े तालाब पर बने भदभदा डैम के गेट सुबह 9.10 मिनट पर खोल दिए गए। एक एक करके पांच गेट खोल दिए गए। महापौर मालती राय ने गेट के बटन दबाकर गेट खोले। इससे पहले अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूजा की। भदभदा डैम के गेट खोलने से बड़े तालाब का पानी कलियासोत डैम में जाता है। कलियासोत डैम भी सुबह से ही खाली करना शुरू कर दिया गया है। उसके भी तीन गेट खोले गए और थोड़ी देर बाद 5 गेट खोल दिए गए। इसका पानी कलियासोत नदी में चले जाता है, जो मंडीदीप के आगे चलकर बेतवा में मिल जाती है।

जारी है बारिश का दौर

भोपाल में शुक्रवार को सुबह से बारिश का दौर जारी है। कभी तेज तो कभी धीमी रफ्तार से लगातार बारिश चल रही है। सड़कों पर पानी भर गया है। वाहन धीमी रफ्तार से निकल रहे हैं। निचली बस्तियों में पानी भर जाने की भी सूचना है। एमपी नगर से सुभाष नगर वाले रास्ते पर पानी भर जाने से आवागमन में परेशानी हो रही है।

रानी कमला पति रेलवे स्टेशन के पास नर्मदापुरम रोड पर गणेश मंदिर के पास पानी भरा जाने के कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मानसून में भोपाल की खूबसूरती देख आप भी हो जाएंगे दीवाने, देखें PHOTOS

साइक्लोन सर्कुलेशन के कारण जारी रहेगी बारिश

सावन माह के शुरू होने के साथ ही राजधानी में बारिश का सिलसिला जारी है। 2 दिन बारिश से हल्की राहत के बाद गुरुवार को फिर सुबह से राजधानी के आसमान पर काले बादल छाए और शहर के कुछ क्षेत्रों में तेज तो कुछ में रिमझिम बारिश हुई। भोपाल में शाम 5.30 बजे तक 4 सेंटीमीटर बारिश हुई। बारिश से शहर का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन और रात के तापमान में मात्र दो डिग्री का अंतर है।

मौसम विभाग ने अगली 24 घंटे के दौरान भोपाल जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन नबताया अभी मानसून ट्रफ प्रदेश से थोड़ी ऊपर है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन अरब सागर की ओर है। एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी है। इसलिए अगले 4 दिन के लिए राजधानी सहित प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश का अनुमान है।

भोपाल के भदभदा डैम के गेट खुलने का इंतजार करते भोपाल के लोग।

भदभदा डैम का आकर्षक नजारा। -फाइल फोटो

सामान्य से 35 सेंमी अधिक बारिश

राजधानी में 1 जून से अब तक 84 सेंटीमीटर बारिश हो चुकी है, जो की सामान्य से 35 सेंटीमीटर अधिक है। मौसम विभाग (imd bhopal) ने अगस्त के पहले सप्ताह में अच्छी बारिश होने के आसार व्यक्त किए हैं वहीं दूसरे सप्ताह में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।

patrika madhya pradesh facebook live