भोपाल

कोलार रोड पर उड़ रही धूल, जानलेवा

कोलार रोड पर उड़ रही धूल, जानलेवाभोपाल. कोलार सिक्सलेन रोड निर्माण की वजह से उड़ रही धूल जानलेवा साबित हो रही है। रोजाना दो लाख से अधिक लोग यहां परेशान हो रहे हैं। स्कील एनर्जी के साथ ही फेंफड़ों व सांस से जुड़ी बीमारी के मरीज बढ़ गए हैं।

less than 1 minute read
Nov 04, 2023

विशेषज्ञों के अनुसार 80 फीसदी एलर्जी के कुल मामलों में से 70 फीसदी से ज्यादा डस्ट एलर्जी के कारण होते हैं। ठंड की शुरूआत व दिवाली के आस-पास यह समस्या हर दूसरे घर में लोगों को परेशान करती नजर आती हैं। ऐसे में यदि सावधानी ना रखी जाए तो यह व्यक्ति को दमा व सांस संबंधी गंभीर बीमारी की गिर्फत ला सकती है। शहर के सरकारी अस्पतालों में रोजाना ऐसे 20 से 25 मरीज पहुंच रहे हैं, जो घर व कार्य स्थल की साफ सफाई के चलते बीमार पड़ गए।

यह लक्षण दिखें तो रहें सावधान
-बार बार छींकना, नाक बहना या बंद हो जाना
-आंखे लाल होना, खुजली व आंसू निकलना
-सांस लेने में तकलीफ होना
-बार बार खांसी आना
-शरीर में अलग अलग जगह खुजली होना

इन बातों का रखें ध्यान
- साफ सफाई के दौरान नाक, कान व मुंह कपड़े से ढक कर रखें
- आंखों पर चश्मा पहनें
- साफ - सफाई की जगह से हट कर खाने व पीने का सेवन करें

वर्जन
हर साल डस्ट एलर्जी के कारण मरीज ओपीडी में आते हैं।
-डॉ. राकेश श्रीवास्तव, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल, भोपाल

Updated on:
04 Nov 2023 08:06 pm
Published on:
04 Nov 2023 08:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर