
भोपाल. नए साल यानि 2022 में हर एक अंक जोड़ी बनाता दिख रहा है। जोड़ी बनाने का यह काम केवल यहां नहीं बल्कि सौर परिवार में भी हो रहा है. सौर परिवार में पृथ्वी भी नवग्रहों के राजा सूरज के समीप आकर जोड़ी बनाने जा रही है। पृथ्वी के सूरज के समीप आकर जोड़ी बनाने की सौर परिवार की यह अनोखी घटना 4 जनवरी यानि आज रही है। इस दिन धरती सूर्य के सबसे समीप रहेगी.
नेशनल अवार्ड विनर विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने इस घटना के संबंध में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि 4 जनवरी को सूर्य के चारों ओर अंडाकार पथ में परिक्रमा करते हुए पृथ्वी साल के सबसे नजदीक बिंदु पर होगी। सारिका घारू के अनुसार आज दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर सौर परिवार के दोनों अहम सदस्य यानि पृथ्वी और सूर्य के बीच सबसे नजदीकी होगी.
दोनों के बीच की दूरी सिमटकर 14 करोड़ 71 लाख 5 हजार 52 किमी रह जाएगी। विज्ञान प्रसारक सारिका घारू बताती हैं कि साल में एक बार धरती सूरज के सबसे पास होती है और खगोलविज्ञान में इस घटना को पेरीहिलियन कहते हैं।
विशेष बात यह है कि जैसे धरती साल में एक दिन सूरज के सबसे करीब होती है वैसे ही साल में एक दिन धरती सूरज के सबसे दूर भी होती है. यह घटना इस बार 4 जुलाई को होगी. इस दिन जब ये एक दूसरे से दूर होंगे तो सूरज और धरती के बीच की दूरी 15 करोड़ 20 लाख 98 हजार 4 सौ 55 किमी होगी. खगोल विज्ञानी इस घटना को अफीलियन कहते हैं।
विज्ञान प्रसारक सारिका घारू के अनुसार इसमें रोचक बात यह है कि सूरज के पास रहते हुए ठंड लगती है और दूर जाते ही गर्मी। मौसम में गर्मी या ठंड का होना पृथ्वी के अपने अक्ष पर झुके होकर घूमने के कारण होता है। झुकाव के कारण किसी समय पृथ्वी के जिस भाग पर सूर्य की किरणें सीधी पड़ रही होती है, वहां गर्मी पड़ती है।
Published on:
04 Jan 2022 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
