
आजकल कामकाजी महिलाओं के लिए घर की साफ-सफाई करना मुश्किल हो चला है। घंटों तक घर घिसना अब पॉसिबल भी नहीं है। अगर आप भी इसी टेंशन में रहती हैं, तो ये खबर आपको खुश कर सकती है। सिर्फ एक रुपए में घर ऐसा चमकेगा कि आप भी खुश रहेंगी और परिवार भी...
1. अगर खिड़की-दरवाजे ज्यादा गंदे हो रहे हैं
2. सबसे ज्यादा गंदी होती है घर की जमीन
3. किचन की स्लैब और टाइल्स पर लगे हैं दाग-धब्बे
यूज करें 1 रुपए का ये पाउच
- आपको करना बस इतना है कि 1 रुपए का शैंपू का पाउच खरीदना है
- एक कपड़े को भिगोकर निचोड़ लें
- अब इस पर शैंपू डालें
- अब आप किचन साफ करें या घर का कोना-कोना
- खिड़कियां-दरवाजे सब चुटकियों में क्लीन हो जाएंगे
- घंटों तक घिसाई नहीं करनी पड़ेगी
- पुराने से पुराने दाग-धब्बे चुटकियों में होंगे साफ
- और खर्च केवल एक रुपए...
नोट- शैंपू का कपड़ा लगाने के बाद, एक बार साफ पानी से साफ जरूर करें
Updated on:
28 Jan 2024 03:02 pm
Published on:
28 Jan 2024 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
