15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 रुपए में चमकेगा घर और किचन, मिनटों में सफाई का आसान तरीका

घर में किचन की साफ-सफाई करना मुश्किल लगता है, तो महंगे नहीं बल्कि इस चीप और ईजी ट्रिक को करें ट्राई...

2 min read
Google source verification
easy_kitchen_cleaning_tips_kitchen_hacks.jpg

आजकल कामकाजी महिलाओं के लिए घर की साफ-सफाई करना मुश्किल हो चला है। घंटों तक घर घिसना अब पॉसिबल भी नहीं है। अगर आप भी इसी टेंशन में रहती हैं, तो ये खबर आपको खुश कर सकती है। सिर्फ एक रुपए में घर ऐसा चमकेगा कि आप भी खुश रहेंगी और परिवार भी...

1. अगर खिड़की-दरवाजे ज्यादा गंदे हो रहे हैं

2. सबसे ज्यादा गंदी होती है घर की जमीन

3. किचन की स्लैब और टाइल्स पर लगे हैं दाग-धब्बे

यूज करें 1 रुपए का ये पाउच

- आपको करना बस इतना है कि 1 रुपए का शैंपू का पाउच खरीदना है

- एक कपड़े को भिगोकर निचोड़ लें

- अब इस पर शैंपू डालें

- अब आप किचन साफ करें या घर का कोना-कोना

- खिड़कियां-दरवाजे सब चुटकियों में क्लीन हो जाएंगे

- घंटों तक घिसाई नहीं करनी पड़ेगी

- पुराने से पुराने दाग-धब्बे चुटकियों में होंगे साफ

- और खर्च केवल एक रुपए...

नोट- शैंपू का कपड़ा लगाने के बाद, एक बार साफ पानी से साफ जरूर करें

ये भी पढ़ें : सीएम ने दी गारंटी 1 साल में 1 लाख से ज्यादा को रोजगार देगी सरकार, इन विभागों में भर्ती के लिए रहें तैयार
ये भी पढ़ें :इन पांच बड़े शहरों में बिजली फ्री, पैसे भी मिलेंगे आप भी ले सकते हैं फायदा