scriptEditor in Chief of Patrika Group Gulab Kothari jan gan man yatra second phase starts from bhopal | जन-गण-मन यात्रा : 'वोट का सौदा कर मतदाता पांच साल सवाल पूछने का अधिकार खो देता है' | Patrika News

जन-गण-मन यात्रा : 'वोट का सौदा कर मतदाता पांच साल सवाल पूछने का अधिकार खो देता है'

locationभोपालPublished: Nov 07, 2023 09:16:02 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

मध्यप्रदेश में जन गण मन यात्रा का दूसरा चरण : पहले दिन भोपाल, राजगढ़ और गुना जिलों से गुजरी यात्रा

jan_gan_man_yatra.jpg

भोपाल. विधानसभा चुनाव में सियासत की नब्ज टटोलने निकले पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की जन-गण-मन यात्रा के दूसरे चरण की मध्यप्रदेश में सोमवार से शुरूआत हुई। यात्रा का कारवां भोपाल से गुना के लिए रवाना हुआ। कोठारी ने लोगों से संवाद के दौरान कहा कि क्षेत्र से असल मुद्दे गायब हैं। चुनाव अलग दिशा में जा रहे हैं। हमें भ्रष्ट और अपराधी किस्म के लोगों को किसी कीमत पर नहीं चुनना चाहिए। यदि आप अपने मत का सौदा करेंगे तो पांच साल सवाल पूछने का अधिकार खो देंगे। उन्होंने युवा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि ऐसे प्रत्याशी को वोट करें जो उनके आने वाले भविष्य का निर्माण करें। उसे जातिवाद जैसे मुद्दों से ऊपर उठना होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.