28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयर होस्टेस की तरह एमपी के इस रेलवे स्टेशन पर चाय पिला रही एजुकेटेड लड़कियां

अब तक हवाई यात्रा में ही लड़कियां एयर होस्टेस के रूप में सेवाएं देती नजर आती थी, लेकिन अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर भी आपको एजुकेटेड लड़कियां चाय पिलाती नजर आएगी, ये चाय भी ऐसी वैसी नहीं, बल्कि गुणवत्ता युक्त होगी.

2 min read
Google source verification
tea.jpg

भोपाल. अब तक हवाई यात्रा में ही लड़कियां एयर होस्टेस के रूप में सेवाएं देती नजर आती थी, लेकिन अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर भी आपको एजुकेटेड लड़कियां चाय पिलाती नजर आएगी, ये चाय भी ऐसी वैसी नहीं, बल्कि गुणवत्ता युक्त होगी, क्योंकि इसमें जिस पानी का उपयोग किया जा रहा है, वह भी पैक रहेगा, अच्छी बात तो यह है कि जो लड़कियां आपको चाय पिलाएंगी उनकी डे्रस और हाथों को भी सैनिटाईज किया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार के संक्रमण फैलने का डर भी नहीं रहेगा।

जानकारी के अनुसार भोपाल रेलवे स्टेशन पर एजुकेटेड लड़कियों के हाथ में चाय पिलाने की कमान सौंपी हैं, दरअसल रेलवे ने लड़कियों के माध्यम से वेडिंग लायसेंस दिया है, जिसके तहत लड़कियां एयर होस्टेस की तरह चाय पिलाएंगी, इनके पास आपको स्पेशल चाय मिलेगी, ये चाय के लिए पैक पानी का इस्तेमाल करेंगी, अब आपको हाथ में थर्मस लिए चाय बेचती हुई लड़कियां नजर आए तो आप हैरान न हों, ये लड़कियां आपको चाय पिलाएंगी। इसका पैसा भी आपको तत्काल देना होगा।

काफी पढ़ी लिखी हैं ये लड़कियां
रेलवे स्टेशन पर चाय बेचती नजर आ रही इन लड़कियों से जब उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा तो आश्चर्य हुआ, इन लड़कियों में से किसी ने बीएसी कर रखा है, तो कोई हाईस्कूल, तो कोई हायरसेकेंडरी कर चुकी है, कुछ लड़कियां तो बीटेक की हुई भी हैं, लड़कियों ने बताया कि हम अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए ये काम कर रहे हैं, ताकि हमें आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

यह भी पढ़ें : डॉक्टरों की छुट्टी कैंसिल : कोरोना के मरीज संभल कर खेले होली

सुरक्षा की दृष्टि से लगे हैं ड्रेस पर कैमरे
इन लड़कियों की सुरक्षा और चाय की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए काफी हाइटेक तरीका अपनाया गया है, इन लड़कियों की डे्रस पर हिडन कैमरा लगा हुआ है। साथ ही ये वॉकी टॉकी से भी लैस हैं। ऐसे में अगर कोई इनके साथ बत्तमीजी करता है या छेड़छाड़ करता है, तो उसकी पहचान कर कार्रवाई भी की जा सकती है।

Story Loader