
higher education department,higher education department,higher education department
भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। स्नातक में रजिस्ट्रेशन कराने का गुरुवार को अंतिम दिन है। स्नातक में करीब 3.25 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। 2.75 लाख विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन हो चुका है। सत्यापन की प्रक्रिया 14 अगस्त तक चलेगी। एडमिशन संबंधी अधिक जानकारी ई-प्रवेश पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य://द्गश्चह्म्ड्ड1द्गह्यद्ध.द्वश्चशठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ/ से प्राप्त की जा सकती है।
दूसरे चरण में 28 अगस्त से होंगे रजिस्ट्रेशन --
- 28 अगस्त से 3 सितंबर तक- अपंजीकृत विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे
- 29 अगस्त से 5 सितंबर तक- दस्तावेजों का सत्यापन होगा
- 10 सितंबर को - सीट आवंटन होगी
- 10 से 14 सितंबर तक - फीस जमा कर प्रवेश लेना होगा
—————————————————————
इंजीनियरिंग डिप्लोमा में प्रवेश के लिए दो दिन में हुए 2427 रजिस्ट्रेशन
तकनीकी शिक्षा विभाग ने इंजीनियरिंग डिप्लोमा बी. फार्मेसी, डी.फार्मेसी के अलावा अन्य कोर्सेस में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले चरण के अंतर्गत 10 अगस्त से अब तक बी./डी.फार्मेसी में 640 विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इसमें रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 1 सितंबर है।
वहीं दो दिन में इंजीनियरिंग डिप्लोमा में 2427 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इसमें पहले चरण में 24 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होंगे।
इन कोर्स में यह स्थिति ...
बीएचएमसीटी में 9, अंबेडकर योजनांतर्गत 51, एकलव्य योजनांतर्गत 52, नॉन पीटीटी में 195, आईआईएमबीए में 5,आईआईएमसीए में 3 ओर डीफार्म में 46 रजिस्ट्रेशन हुए हैं।
Published on:
11 Aug 2021 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
