13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में इस बार सोशल मीडिया से होगा चुनाव प्रचार, यह है बीजेपी-कांग्रेस की खास रणनीति

देश में इस बार सोशल मीडिया से होगा चुनाव प्रचार, यह है बीजेपी-कांग्रेस की खास रणनीति

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jun 18, 2018

election 2018

इस बार सोशल मीडिया से होगा चुनाव प्रचार, यह है बीजेपी-कांग्रेस की खास रणनीति

भोपाल। मध्यप्रदेश में इसी साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव में इस बार घर-घर पर्ची देने का काम या घर-घर संवाद स्थापित करने का काम शायद देखने को नहीं मिलेगा। उसकी जगह अब सोशल मीडिया ने ले ली है। बीजेपी ने मध्यप्रदेश में प्रचार के लिए 65 हजार सायबर वारियर्स तैयार किए हैं, जो युवा मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस ने भी बीजेपी के सायबर योद्धाओं से मुकाबला करने के लिए अपनी टीम तैयार की है। माना जा रहा है कि इस चुनाव में अब सोशल मीडिया ही बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है।

अमित शाह ने सिखाए थे गुर
हाल ही में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जब जबलपुर आए थे तब उन्होंने सायबर बॉरियर्स को शोसल मीडिया के मैदान में कांग्रेस से निपटने के गुर सिखाए थे।

कांग्रेस भी पीछे नहीं
इस बार चुनावी घमासान सोशल मीडिया पर ज्यादा होने जा रहा है। इसका लाभ उठाते हुए कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी कर ली है। उसे भाजपा के सायबर वॉरियर्स से निपटने के लिए चार हजार लोगों की टीम तैयार की है।

किसके कितने फॉलोअर्स
-'राहुल विद फॉरमर्स' 23 घंटे तक ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा। इस हैशटैग पर 1.25 लाख लोगों ने रिस्पांस दिया है।
- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए कमलनाथ के ट्विटर पर 85 हजार फॉलोवर्स हैं। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 47 लाख फॉलोवर्स हैं।
-राज्य में ट्विटर पर बीजेपी के 2.8 लाख फॉलोवर्स हैं, फेसबुक पर 2.5 फॉलोवर्स हैं।
-कांग्रेस के दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीजेपी से आधे फॉलोवर्स हैं।

यह भी है खास
-चुनाव से पहले दोनों ही पार्टियों ने फेसबुक, ट्विटर के जरिएवोटर तक पहुंचने की योजना पर काम कर रही हैं। इसमें वाट्सएप को लेकर ज्यादा जोर है।
-कांग्रेस पार्टी अपने योद्धाओं को 25 जून से ट्रेनिंग देगी।
-बीजेपी की आईटी सेल ने इस दिशा में पहले ही तैयारी शुरू कर दी है।
-बीजेपी ने तीन माह में 65,000 ‘साइबर योद्धाओं’ को तैनात कर दिया है।
-कांग्रेस ने करीब 4,000 ‘राजीव के सिपाहियों’ की एक टीम बनाई है।