भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में उस समय फिर घमासान हो गया जब एक वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में फिल्म बाहुबली की तर्ज पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बाहुबली के रूप में दिखाया गया है जबकि कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को भल्लावदेव बता दिया। इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, भाजपा के अध्यक्ष राकेश सिंह को भी लड़ते हुए दिखाया गया है। इनके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, समेत राहुल गांधी को भी बताया गया है। इस फिल्म में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को कटप्पा के रूप में दिखाया गया है।
सिंधिया बोले-जनता जवाब देगी
इधर, वीडियो वायरल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि शिवराज चाहे मुझे भल्लादेव बना दे, लेकिन जनता सब जानती है। वो इस चुनाव में जवाब देगी।