25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव प्रचार : सरपट दौड़े शिव-वीडी, पर कमलनाथ का मानीटरिंग पर जोर

------------------- चुनाव ट्रेक रिकार्ड : शिवराज ने 39 सभा की, तो वीडी ने 21 सभाएं की------------------

2 min read
Google source verification
Youth asked for proof of CM Shivraj Singh corona vaccine

Youth asked for proof of CM Shivraj Singh corona vaccine

jitendra.chourasiya. भोपाल। प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा खूब सरपट दौड़े। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस चुनाव प्रचार में 29 सितंबर से 27 अक्टूबर के बीच कुल 39 सभाएं की। वहीं पांच जगह रात भी बिताई। वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी ने 21 सभाएं की, जबकि 13 जनसम्पर्क कार्यक्रम किए। इनके अलावा सम्मेलन व बैठकों में गए। इन्हें मिलाकर 55 कुल कार्यक्रम आचार संहिता लगने के बाद किए। कुल मिलाकर चुनाव के लिए सत्ता और संगठन ने बीते एक महीने में दिन-रात वोटरों के मन को लुभाने के जतन किए। बाकी स्टार प्रचारकों में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और पूर्व सीएम उमा भारती ने आखिरी सप्ताह में औसत दो-दो दिन दिए। वहीं प्रहलाद पटेल दो चरणों में प्रचार में शामिल हुए।
---------------------
इधर, कमलनाथ का जोर सभा से ज्यादा मानीटरिंग पर...
दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सभाओं और रैलियों से ज्यादा जोर मानीटरिंग पर दिया। कमलनाथ ने आचार संहिता लगने के बाद 12 से 27 अक्टूबर के बीच 14 सभाएं की। इन चारों ही सीटों पर कमलनाथ गए, लेकिन इससे ज्यादा मुख्यालय से मानीटरिंग पर ध्यान दिया। कमलनाथ ने भाजपा से पहले टिकट घोषित किए। प्रभारी भी भाजपा से पहले बनाए।
------------------------
शिवराज की सभाएं- (आचार संहिता से 27 अक्टूबर तक)
जोबट विधानसभा
आमसभाएं- 5
------------
रैगांव विधानसभा
आमसभा -7
------------
पृथ्वीपुर विधानसभा
आमसभा- 8
------------
खंडवा लोकसभा की विधानसभाओं में-
खंडवा विधानसभा
जनसभा- 3
------------
बुरहानपुर विधानसभा
जनसभा- 4
------------
पंधाना विधानसभा
जनसभा- 2
------------
बागली विधानसभा
जनसभा- 3
------------
मांधाता विधानसभा
जनसभा- 2
------------
बड़वाह विधानसभा
जनसभा- 3
------------
भीकनगांव विधानसभा
जनसभा- 2
------------
शिवराज ने यहां बिताई रात-
जोबट, रैगांव, खंडवा, बुरहानपुर व पृथ्वीपुर।
---------------------------- ------------
वीडी शर्मा की यूं हुई सभाएं- (आचार संहिता से 27 अक्टूबर तक)
जोबट- सभा-1
---------------
पृथ्वीपुर- सभा-5
---------------
रैगांव- सभा-9 और जनसम्पर्क कार्यक्रम-8
---------------
खंडवा लोकसभा की विधानसभा में यूं सभाएं-
बुरहानपुर- सभा- 1, जनसम्पर्क कार्यक्रम-1
नेपानगर- सभा-1, जनसम्पर्क कार्यक्रम-1
पंधाना- कोई नहीं
मांधाता- सभा-1, जनसम्पर्क कार्यक्रम-1
बड़वाह- सभा-2, जनसम्पर्क कार्यक्रम-1
भीकनगांव- सभा-1, जनसम्पर्क कार्यक्रम-1
-------------------------
कमलनाथ की सभाएं यूं रही- (12 से 27 अक्टूबर तक)
खंडवा लोकसभा- कुल सभा- 8
खंडवा - 2
मांधाता- 1
बागली- 1
पंधाना- 1
बुरहानुपर-1
झिरनिया-1
बड़वाह-1
पृथ्वीपुर विधानसभा- सभा- 1
जोबट विधानसभा- सभा-2
रैगांव विधानसभा- सभा- 3
---------------