26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Assembly election 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, लगने वाली है आचार संहिता

6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के बीच कभी भी हो सकती है चुनाव की तारीखों की घोषणा...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Oct 04, 2023

election1.png

मध्यप्रदेश सहित 5 राज्यों में अगले दो माह में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसकी तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। हाल ही में मध्यप्रदेश में चुनाव आयोग (election commission) की टीम दौरा कर चुकी है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी बुधवार 4 अक्टूबर को हो रहा है। इसे देखते हुए समझा जा रहा है कि 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के बीच कभी भी आचार संहिता (Code of conduct) लग सकती है।

मध्यप्रदेश में दो माह बाद विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में एक ही चरण में चुनाव संपन्न हो सकते हैं। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार का कार्यकाल 6 जनवरी को खत्म हो रहा है। प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस हैं। मध्यप्रदेश में आज बुधवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो रहा है। निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का काम हो चुका है। चुनाव कार्य में भाग लेने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की लिस्ट बनने का काम भी अंतिम दौर में है। इनके लिए ट्रेनिंग की भी व्यवस्था की जाएगी।

2018 विधानसभा चुनाव के लिए भी 6 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया था। इसी के आधार पर कयास लग रहे हैं कि चुनाव आयोग 6 से 9 अक्टूबर के बीच कभी भी तारीखों का ऐलान कर सकता है। दो माह बाद मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान इस दिन, देखें अपडेट

एक नजर में चुनाव


शत प्रतिशत मतदान की तैयारी

इधर, चुनाव आयोग ने शत प्रतिशत मतदान की भी तैयारी की है। जो बुजुर्ग या दिव्यांग व्यक्ति मतदान स्थलों तक नहीं पहुंच सकते, इसके लिए चुनाव आयोग उनके घरों तक पहुंच जाएगा और वहीं पर बूथ बनाकर मतदान करा सकेगा। मध्यप्रदेश में होने वाले चुनाव में 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। मध्यप्रदेश में 5.52 करोड़ मतदाता हैं। इनके लिए 64,523 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। मध्यप्रदेश में ***** अनुपात की बात करें तो 936 है और प्रति मतदान केंद्र पर औसतन 843 मतदाता हैं। मध्यप्रदेश में 2.67 करोड़ महिला मतदाता हैं और राज्य भर मं कम से कम 5 हजार मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिलाएं करेंगी। 4.85 लाख दिव्यांगजन मतदाताओं और 80 साल से अधिक आयु के 7.12 लाख मतदाताओं और 100 साल से अधिक उम्र वाले 6,180 मतदाताओं के लिए घर पर ही वोट डालने की व्यवस्था की जाएगी।

स्लाट बुक हो सकेगा

इसके अलावा इस बार चुनाव आयोग ने नया एप भी डाउनलोड किया है जो कोविड के समय चलाए गए कोविन एप की तरह की मतदान स्थल का स्लाट बुक कर देगा। इससे मतदाता का समय बचेगा और लाइन से भी छुटकारा मिल जाएगा। इसके अलावा महिलाओं के लिए अलग से पिंक बूथ भी हर बार की तरह बनाए जाएंगे। हाल ही में एक कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने भी मतदाताओं से अपील की है कि वे इस बार शत प्रतिशत मतदान का कीर्तिमान बनाए।

pm modi security: पीएम मोदी के दौरे से पहले एसपीजी ने संभाला मोर्चा, यह है अपडेट
PM मोदी 5 अक्टूबर को फिर मध्यप्रदेश में, एक साल में यह 10वां दौरा
5.52 करोड़ वोटर बनाएंगे सरकार, मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- चुनाव के लिए हम तैयार