
electric bill reducing best tips
भोपाल. गर्मी के दिनों में बिजली का उपयोग सबसे ज्यादा होता है। और इन्ही दिनों में बिजली का बिल भी अधिका आता है। लेकिन अगर हम बिजली को लेकर थोड़ा सा सावधानी रखें तो बिजली के बिल को कम किया जा सकता है।
बिजली की बचत करने के लिए हमें लाइट, पंखा, फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, कूलर और AC के उपयोग पर निगरानी रखनी होगी। साथ ही बिजली का उपयोग उतना ही करना होगा जितना की जरूरत है। इससे बिजली के बिल को आधा किया जा सकता है।
बिजली का बिल कैसे कम करें ?
1 - बिना किसी उपयोग के बिजली न जलाए।
2 - काम में नहीं आने पर लाइट बंद करने की आदत डालें और लाइट सिर्फ रात में जलाए।
3 - मोबाइल, लेपटॉप, कैमरे आदि के चार्जर के प्लग इस्तेमाल के बाद निकाल देने चाहिए।
4 - प्राकृतिक रोशनी का अधिकतम उपयोग करें।
5 - समय-समय पर बिजली के उपकरणों का सर्विसिंग करते रहे।
6 - फ्रिज का दरवाजा बार बार ना खोलें।
7 - ऑटो ऑफ का ऑप्शन ऑन रखें।
8 - सोलर एनर्जी का उपयोग कर बिजली की बचत कर सकते हैं।
9 - AC के साथ हल्का सा पंखा चला लेना चाहिए ताकि पूरे कमरे में ठंडी हवा फेल सके।
10 - ठंडा पानी पीने के लिए फ्रिज नहीं मिट्टी के घड़े का इस्तेमाल करें।
बिजली का बिल हो जाएगा आधा
बिजली का बिल कम करने के लिए उपरोक्त बिन्दुओं के अतिरिक्त घर में ज्यादातर प्राकृतिक रोशनी और हवा का उपयोग करें। इससे आपका सेहत भी अच्छा रहेगा। साथ ही बिजली की भी बचत होगी। अगर बाहर का मौसम अच्छा है तो एसी को बंद कर खिड़कियों और दरवाजों से आने वाली हवा से घर को ठंडा रखने की कोशिश करें।
सौर ऊर्जा बिजली की बचत कम करने का अच्छा स्त्रोत है। घर पर सोलर पैनल लगवाने से सीधे आप ऊर्जा के सबसे बड़े स्रोत से जुड़ जाते हैं, जो आपकी बिजली के बिल की चिंता को कम करने में सहायक हो सकता है।
Published on:
25 Apr 2019 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
