
Electric Bus in MP
Electric Bus in MP : नए साल में भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड शहर के हजारों विद्यार्थियों को एक बार फिर लो फ्लोर बसों में पास सुविधा देने जा रहा है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने हाल ही में इलेक्ट्रिक बस चलाने का रिक्वेस्ट फॉर टेंडर डॉक्यूमेंट जारी किया है। इस प्रस्ताव के अंतर्गत केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के बाद प्रदेश के 6 शहर में 552 इलेक्ट्रिक बस चलाने की योजना है। पहले चरण में भोपाल में 22 इलेक्ट्रिक बसें(Electric Bus in MP) चलाई जाएंगी जिनकी संख्या 100 तक बढ़ाई जानी है।
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड इन बस के माध्यम से यात्रा करने वाले विद्यार्थियों को डिस्काउंट पास देने की तैयारी कर रहा है। महापौर परिषद में प्रस्ताव लाकर जल्द ही इसे मंजूरी भी दी जाएगी। मिसरोद, बैरागढ़, अवधपुरी, अलकापुरी, पिपलानी, कटारा हिल्स जैसे दूरस्थ इलाकों से एमपी नगर पहुंचने के लिए प्रतिदिन 5000 से ज्यादा विद्यार्थी मशक्कत करते हैं।
एमपी नगर में कोचिंग आने वाले हर्षित ने कहा कि अगर स्टूडेंट पास लागू होता है, तो कोचिंग क्लासेस और अन्य छात्रों को किराये में 50 प्रतिशत से अधिक की छूट मिलेगी। जिन छात्राओं की कोचिंग क्लासेस देर शाम को खत्म होती हैं, उन्हें परिवहन पर अधिक खर्च करना पड़ता है। जल्दी आने-जाने के लिए इ-रिक्शा लेने से खर्च तीन गुना बढ़ जाता है।
ई-बसों का संचालन शुरु करने की तैयारी है। टेंडर डॉक्यूमेंट जारी किए गए हैं। डिस्काउंट पास की सुविधा इन बसों में देने पर विचार किया जा रहा है।- निधि सिंह, अपर आयुक्त
कोरोना से पहले भोपाल में 35,000 से अधिक बस यात्री मेयर के बस पास से असीमित यात्रा का लाभ उठाते थे। मिसरोद से एमपी नगर आने-जाने वाले जेईई कोचिंग के छात्र सार्थक और हर्षित ने इस लाभ का अनुभव कभी नहीं किया। एमपी नगर में लगभग 5,000 छात्र 5 किमी के दायरे में कोचिंग क्लासेस आते-जाते हैं। ये छात्र प्रति माह यात्रा पर अनुमानित 35 लाख रुपए खर्च करते हैं। प्रति छात्र औसतन 25 रुपए प्रतिदिन खर्च होता है।
Published on:
11 Jan 2025 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
