
Electricity Bill hike
Electricity Bill : मध्यप्रदेश में बिजली कंपनी ने 50 से लेकर 300 यूनिट तक के टैरिफ में बढ़ोतरी (Electricity Bill) की है। प्रति यूनिट 18 पैसे और प्रति कनेक्शन 5 रुपए तक अतिरिक्त दर बढ़ी है। प्रति 100 यूनिट बिजली खपत पर अब 23 रु ज्यादा देने होंगे। बढ़ी दरें 6 अप्रैल से प्रभावी होंगी।
बिजली की दरों में प्रतियूनिट 18 पैसे की वृद्धि तय हो गई है, लेकिन आपके बिजली बिल पर इसका असर छह अप्रैल से लागू होगा। नियामक आयोग के टैरिफ तय करने के सात दिन में दर लागू होती है। इससे बिल का भार अप्रैल में बढ़ेगा, लेकिन सप्ताह के आखिर में। बिजली की दरों में 3.46 फीसदी की औसत बढ़ोतरी की है। उपभोक्ताओं को न्यूनतम भार से मुक्त किया है।
2. यदि बिजली खपत 150 यूनिट है तो शुरुआती 100 यूनिट पर 100 रुपए बिल बनेगा। बाकी 50 यूनिट पर बढ़े हुए टैरिफ के अनुसार बिल बनेगा। कुल बिल 500 रुपए के करीब रहेगा।
टैरिफ में 10 किलोवॉट भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को भी टीओडी टैरिफ में शामिल किया है। सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक बिजली 20 फीसदी सस्ती दर से मिलेगी, जबकि सुबह छह से नौ बजे तक व शाम छह से रात दस बजे तक नॉन सोलर डे में 20 फीसदी ज्यादा दर लगेगी। ये स्मार्टमीटर वाले उपभोक्ताओं पर भी लागू होगी।
Published on:
01 Apr 2025 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
