23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में कई जगहों पर गरज चमक और तेज हवा के साथ हुई बारिश गिरे ओले, देखें वीडियो

- कई जगहों पर गुल हुई बिजली- लगातार चौथे दिन भी बारिश का दौर

2 min read
Google source verification
rain_in_mp.png

मध्य प्रदेश में एक बार फिर सोमवार को मौसम की मार देखने को मिली। जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में बारिश व ओले गिरने का दौर जारी रहा। राजधानी भोपाल के आसमान में जहां सुबह से बादल छाए रहे। वहीं शाम होते होते कुछ जगह हल्की बुंदाबांदी देखने को मिली।

वहीं सोमवार को देवास में लगातार चौथे दिन भी बारिश हुई। इस दिन यहां दोपहर में गरज चमक और तेज हवा के साथ रिमझिम बरसात की झड़ी लगने के थोड़ी ही देर बाद तेज बारिश शुरु हो गई। ये तेज बारिश दोपहर करीब 2:40 बजे से शुरु हुई और करीब 2:55 बजे तक जारी रही। वहीं इससे पहले व बाद में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। शहर में हुई इस बारिश का असर यहां साफ तौर पर देखने को मिला, दरअसल बारिश के चलते यहां कइ जगहों पर बिजली में फॉल्ट आ गया, जिसके कारण कई स्थानों पर बिजली गुल हो गई। वहीं कुछ जगहों पर जलभराव की स्थिति भी बन गई।

वहीं सोमवार को ओरछा क्षेत्र में भी आसमान से बरसी तबाही। इस दौरान खेतों में कई जगह ओले बिछ गए, और फसल जमींदोज हो गई। वहीं बताया जाता है कि ओले और बारिश से एक दर्जन गांव में किसानों की फसलें बुरी तरह से तबाह हो गई हैं। दरअसल इस दौरान करीब आधा घंटे गिरे पानी के साथ लगातार ओले भी बरसते रहे।

वहीं देवास के अलावा दतिया व शिवपुरी में भी सोमवार को बारिश होने के साथ ही ओले भी गिरे। दतिया के जहां जनपद उद्गवा ,सनौरा, बारोदी समेत आसपास के गांव में ओले पड़े, वहीं इनके अत्यधिक मात्रा में नहीं गिरने व छोटे होने के चलते ये ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाए।

वहीं शिवपुरी में सोमवार को चने के दाने के आकार के ओले गिरे। जिसके चलते इन जगहों के तापमान में गिरावट को देखा गया।

वहीं इससे पहले शनिवार और रविवार को भी राजधानी भोपाल में शाम के समय बारिश हुई। वहीं यहां शनिवार से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। जबकि रविवार को प्रकृति का कहर मप्र के खरगोन व डिंडौरी जिले में देखने को मिला था। खरगोन व डिंडौरी में इस दौरान हुई ओलावृष्टि के कारण हर तरफ ओलों की सफेद चादर बिछ गई। वहीं सड़के भी ओलों के चलते सफेद हो गई थी। वहीं इनके अलावा रविवार को मंडला, खरगोन, खजुराहो, सागर, गुना सहित कई स्थानों पर तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे।

वहीं रविवार को कटनी में भी झमाझम बारिश के साथ ओले गिरे थे। दरअसल कटनी जिले में रविवार दोपहर गरज-चमक के बीच जोरदार बारिश हुई। जिला मुख्यालय में एनेकजे क्षेत्र में करीब 20 मिनट तक बेर के आकार के ओले गिरे थे। इसी तरह की स्थिति रीठी तहसील क्षेत्र के रही। रविवार को करीब आधे घंटे तक जोरदार बारिश का क्रम चला।