11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एमपी में सर्वे में 4 लाख किसानों का बिजली का लोड ज्यादा मिला, ऊर्जा मंत्री का बड़ा बयान

Electricity load - मध्यप्रदेश में किसानों को बिजली बिलों पर सरकार कई तरह की राहत दे रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

Electricity load - मध्यप्रदेश में किसानों को बिजली बिलों पर सरकार कई तरह की राहत दे रही है। वर्तमान में प्रदेश में 37 लाख कृषि उपभोक्ता हैं जिन्हें किसी न किसी योजना का लाभ मिल रहा है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विधानसभा में अब दिन में भी किसानों को बिजली देने का वादा किया। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि एक सर्वे में प्रदेश के लाखों किसानों का बिजली का लोड ज्यादा पाया गया है। इसे समायोजित किया जाएगा।

बुधवार को कांग्रेस विधायक महेश परमार ने सदन में किसानों के बिजली बिल का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि मोटर के कनेक्शन गलत बताकर किसानों से जमकर वसूली की जा रही है। सरकार किसानों से 16% ब्याज वसूल रही है। बिजली के केस बनाकर पेनल्टी लगाने और कनेक्शनधारियों पर अवैध कनेक्शन बता कर ब्याज वसूली से प्रदेशभर के किसान परेशान हैं।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इसका जवाब देते हुए सदन में दोहराया कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 5 साल से बिजली बिल नहीं बढ़ाए गए थे। ऊर्जा मंत्री ने किसानों के हित में हर काम करने का संकल्प जताया।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली लोड से संबंधित सर्वे किया

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सदन को बताया कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली लोड से संबंधित एक सर्वे किया। 10 लाख किसानों के इस सर्वे में कई तथ्य सामने आए। सर्वे में 2 लाख किसानों का बिजली का लोड सामान्य पाया गया जबकि​ 2 लाख किसानों का लोड कम मिला। सर्वे में 4 लाख का लोड ज्यादा मिला। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सदन को बताया कि इसे समायोजित करने का फैसला लिया गया है।