31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Electricity Rates MP : MP में बढ़ाई गई बिजली दरें, मौजूदा दरों में 5.1 प्रतिशत का इजाफा

हर स्लैब में औसतन 15 से 30 पैसे प्रति यूनिट दर बढ़ेंगी। फिक्स चार्ज को भी लगभग 10 रुपए प्रति माह बढ़ा दिया गया है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Amit Mishra

Aug 09, 2019

indore

बिजली बिल के एसएमएस के साथ अब मिलेगी ऑनलाइन पेमेंट लिंक

भोपाल। प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं electricity consumers की जेब पर भार पड़ेगा। घरेलू उपभोक्ताओं पर 5.1 प्रतिशत बिजली दरें electricity rates बढ़ाई गई हैं। हर स्लैब में औसतन 15 से 30 पैसे प्रति यूनिट दर बढ़ेंगी। फिक्स चार्ज को भी लगभग 10 रुपए प्रति माह बढ़ा दिया गया है। मैरिज गार्डन, सामाजिक-वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए अस्थाई कनेक्शन, ई-वाहन, ई-रिक्शा चार्जिंग केंद्र और रेलवे ट्रैक्शन के लिए बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।


20 पैसे प्रति यूनिट बिजली महंगी हुई

हालांकि, घरेलू उपभोक्ताओं को स्लैब बदलाव करके मामूली राहत दी है। 50 यूनिट घरेलू बिजली खपत तक 20 पैसे प्रति यूनिट और 150 यूनिट खपत तक 25 पैसे बढ़ाए गए हैं। इसी तरह 300 यूनिट खपत तक 30 पैसे और इससे ज्यादा बिजली खपत पर 20 पैसे प्रति यूनिट बिजली महंगी हुई है।

15 रुपए प्रतिमाह बढ़ाया गया है
गैर घरेलू बिजली पर 50 यूनिट तक राहत: रेस्टोरेंट, होटल, दुकान, सिनेमाघर, मैरिज गार्डन, पेट्रोल पंप, कोचिंग, डॉक्टर, वकील, चार्टर्ड एकाउंटेंट जैसे गैर घरेलू उपभोक्ताओं के 50 यूनिट प्रतिमाह खपत पर 10 पैसे प्रति यूनिट की राहत देते हुए 6.20 रुपए प्रति यूनिट चार्ज तय किया है। यहां फिक्स चार्ज 10 रु. प्रति माह बढ़ाया है। 50 यूनिट से अधिक खपत पर 15 पैसे प्रति यूनिट की वूद्धि करते हुए 7.65 रुपए प्रति यूनिट तय किया है। यहां फिक्स चार्ज 15 रुपए प्रतिमाह बढ़ाया गया है।

ऐसे समझिए बिजली दरो΄ मे΄ बदलाव
घरेलू उपभोक्ताओ΄ के लिए
100 वाट से कम लोड फेक्टर 2019-20 2018-19
30 यूनिट तक 3.25 रु. ----
(मासिक फिक्स चार्ज नही΄ लगेगा, प्रतिमाह न्यूनतम 45 रु. देना होगा)


शून्य से 50 यूनिट प्रतिमाह तक 4.05 रु. 3.85 रु.
मंथली फिक्स चार्ज शहरी उपभोक्ता 60 रु. 50 रु.
मंथली फिक्स चार्ज ग्रामीण उपभोक्ता 45 रु. 35 रु.
51 से 150 यूनिट प्रतिमाह तक 4.95 रु. 4.70 रु.
(पिछले वर्ष 51 से 100 यूनिट का स्लैब था)


मंथली फिक्स जार्च शहरी उपभोक्ता 100 रु. 90 रु.
मंथली फिक्स चार्ज ग्रामीण उपभोक्ता 80 रु. 65 रु.
151 से 300 यूनिट प्रतिमाह तक 6.30 रु. 6.00 रु.
(पिछले वर्ष 101 से 300 यूनिट का स्लैब था)

मंथली फिक्स चार्ज शहरी 23 रु. 20 रु. (प्रति 100 वॉट)
मंथली फिक्स चार्ज ग्रामीण 20 रु. 17 रु. (प्रति 100 वॉट)
300 यूनिट से अधिक प्रतिमाह 6.50 रु. 6.30 रु.


मंथली फिक्स चार्ज शहरी 25 रु. 22 रु. (प्रति 100 वॉट)
मंथली फिक्स चार्ज ग्रामीण 23 रु. 21 रु. (प्रति 100 वॉट)


घर बनाने के लिए सस्ती हुई बिजली : घर बनाने के लिए अस्थाई कनेक्शन लेने पर 8.20 रुपए प्रति यूनिट की दर वसूली जाएगी। पिछले साल यह 8.30 रुपए प्रति यूनिट थी।