
सोमवार को 25 से अधिक क्षेत्रों में आज बंद रहेगी बिजली
भोपाल. बिजली लाइन रखरखाव के लिए सोमवार को शहर के 25 से अधिक क्षेत्रों में दो घंटे से लेकर छह घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यहां बिजली कंपनी लाइन को दुरूस्त करने के साथ ही पोल शिफ्टिंग करेगी। कोलार क्षेत्र में सिक्सलेन प्रोजेक्ट के लिए बिजली बंद की जाएगी।
स्थान- अभिरूचि नगर, पद्मनाभ नगर, नगर निगम वाटर पंप व संबंधित क्षेत्र।
समय- सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक।
----------
स्थान- कमला नगर, राजीव नगर, बाबा नगर, शाहपुरा ए-बी-सी सेक्टर, विकास कुंज, इंडस एंपायर, वाटर वक्र्स, हरिजन कॉलोनी, इंदिरा नगर व संबंधित क्षेत्र।
समय- सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक।
---------------
स्थान- बैरागढ़, आदर्श नगर, नई बस्ती व संबंधित क्षेत्र।
समय- दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक।
-------------------
स्थान- अंजली कॉम्प्लेक्स, कांजी हाउस, टीनशेड राम मंदिर, कमला नेहरू से न्यू मार्केट व संबंधित क्षेत्र।
समय- सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक।
Published on:
29 Oct 2023 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
